Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानआराः छठे दिन जरुरतमंदों के बीच भोजन के पैकेट का हुआ वितरण

आराः छठे दिन जरुरतमंदों के बीच भोजन के पैकेट का हुआ वितरण

JDU distributes food packets among the needy

जदयू नगर अध्यक्ष राकेश रंजन उर्फ पुतुल के नेतृत्व में हुआ वितरण

रिपोर्टः मो. वसीम

बिहार।आरा। जदयू के नगर अध्यक्ष राकेश रंजन उर्फ पुतुल के द्वारा गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाको में जरूरतमंदों के बीच भोजन के पैकेट का वितरण किया गया। इस दौरान शिवगंज, महाजन टोली नं-1, मिश्रा टोला, मठिया रोड, महादेवा, धरहरा, अहीरपुरवा, बस स्टैंड महादलित बस्ती में पांच सौ जरुरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया गया। नगर अध्यक्ष राकेश रंजन उर्फ पुतुल ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर पूरा विश्व परेशान है। भारत में भी लॉक डाउन है। लॉक डाउन के दौरान आज छठे दिन पांच सौ जरूरतमंदो के बीच भोजन के पैकेट का वितरण किया गया। इस मौके पर नवनीत सिंह, सुनील गुप्ता, मनोज सिंह, विनोद सिंह, बंटी कुमार, बबलू कुमार, टिंकू कुमार, विजय कुमार, पंकज सिंह, टिंकू प्रसाद, सुशील कुमार मिश्रा, वीर बहादुर ओझा बासूकीनाथ केसरी एवं समाजसेविका सुभाषिणी का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisment -

Most Popular