Wednesday, September 27, 2023
No menu items!
HomeUncategorizedआराः दिवंगत अधिवक्ता के पुत्र को दी गई 20 हजार की अनुदान...

आराः दिवंगत अधिवक्ता के पुत्र को दी गई 20 हजार की अनुदान राशि

जिला बार एसोसिएशन के सचिव विद्यानिवास सिंह ने प्रदान की राशि

आरा (डाॅ. के. कुमार)। जिला बार एशोसिएशन के सचिव विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक सिंह ने शनिवार को दिवंगत अधिवक्ता जय प्रकाश नारायण राम के आश्रित को अनुदान राशि दी। सचिव श्री सिंह ने दिवंगत अधिवक्ता के पुत्र रविन्द्र कुमार को जिला बार एशोसिएशन के तरफ से मृत्यु अनुदान राशि 20 हजार रुपये नकद प्रदान किया। इस अवसर पर जिला सचिव ने बताया कि स्व. राम वर्ष 1991 से संघ एवं बिहार एडवोकेट वेलफेयर के नियमित सदस्य थे। वे पूर्व अपर लोक अभियोजक थे। वे अपने पीछे विधवा पत्नी, तीन पुत्र एवं तीन पुत्री समेत भरा पुरा परिवार छोड़ गए हैं।

DM – jansamvad program: शाहपुर प्रखंड के सरना पंचायत में जिला प्रशासन के द्वारा सरकार के निर्देशानुसार जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जनता के समस्याओं व उनके सवालों से रूबरू हुए भोजपुर जिला पदाधिकारी राजकुमार।
DM – jansamvad program: शाहपुर प्रखंड के सरना पंचायत में जिला प्रशासन के द्वारा सरकार के निर्देशानुसार जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जनता के समस्याओं व उनके सवालों से रूबरू हुए भोजपुर जिला पदाधिकारी राजकुमार।

thousand grant

शाहपुर पैक्स ने बदली किसानों की किस्मत
शाहपुर पैक्स ने बदली किसानों की किस्मत
- Advertisment -

Most Popular