Thursday, December 19, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानआरा के मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव, कोरोना से नहीं हुई मौत

आरा के मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव, कोरोना से नहीं हुई मौत

राहत भरी खबर

मरीज की मौत के बाद आयी जांच रिपोर्ट, प्रशासन व लोगों को राहत

भोजपुर के लिये एक राहत भरी खबर है। शहर में गुरुवार को होम क्वारंटाइन में भेजे गये जिस मरीज की मौत हुई थी। उसे कोरोना नहीं थी। रविवार को उसकी जांच रिपोर्ट आ गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में वह नेगेटिव पाया गया है। साथ ही उसके भाई और भांजा के भी सैम्पल की जांच की गई। वह भी निगेटिव आया।इससे शहर वासियों ने राहत की सांस ली है।

भोजपुर में कोइलवर के किन्नरों ने पेश की अद्भुत मिसाल

बता दें कि गुरुवार को शहर के ही एक मोहल्ले के रहने वाले युवक को होम क्वारंटाइन में भेजा गया। तभी उस युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस व प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया था। वही शहर के लोग भी परेशान थे। इस दौरान मृतक के खून के सैंपल जांच के लिये पटना भेजा गया था। शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मृतक के शव को धरहरा स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक करवा दिया। जांच रिपोर्ट में मृतक नेगेटिव पाया गया। इसको लेकर लोगों ने राहत की सांस ली है।

- Advertisment -

Most Popular