Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानभोजपुर में कोइलवर के किन्नरों ने पेश की अद्भुत मिसाल

भोजपुर में कोइलवर के किन्नरों ने पेश की अद्भुत मिसाल

लॉक डाउन के बीच 150 जरूरतमंद लोगों के घर पहुंचाया राशन

किन्नर गुरु तारा रानी के नेतृत्व में हुआ राशन सामग्री वितरण कार्यक्रम
लोगों ने किन्नरों के इस नेक कार्य की भूरी-भूरी की प्रशंसा

आरा (जिला संवाददाता मो. वसीम)। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन के बीच जरूरतमंद लोगों को मदद करने के लिए कोईलवर के किन्नर समाज के लोग आगे आए हैं। कोईलवर वार्ड नंबर-14 में रविवार को किन्नरों ने 150 जरुरतमंद लोगो के घरों में राशन सामग्री पहुंचा कर अद्भुत मिसाल पेश की। राशन सामग्री वितरण का कार्यक्रम किन्नर गुरु तारा रानी के नेतृत्व में किया गया।

इस दौरान राहत सामग्री प्राप्त करने वालों लोगों ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में स्थानीय प्रतिनिधि एवं समाजसेवी कोई आगे नहीं आया है। लेकिन किन्नर समाज के लोगों ने आगे आकर हम लोगों को सहयोग किया। उनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है बता दें कि कोईलवर के किन्नर समाज के लोग लोगों के घर खुशी में नाच व गाकर पैसा एकत्रित करते हैं, लेकिन इस विपदा की घड़ी में किन्नर समाज के लोगों ने जरूरतमंद लोगों के मदद करने का बीड़ा उठाकर अद्भुत मिसाल पेश की है।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular