राहत भरी खबर
मरीज की मौत के बाद आयी जांच रिपोर्ट
भोजपुर के लिये एक राहत भरी खबर है। शहर के रहने संदिग्ध कोरोना मरीज की जांच रिपोर्ट आ गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में वह नेगेटिव पाया गया है। इससे शहर वासियों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि गुरुवार को शहर के ही एक मोहल्ले के रहने वाले युवक को होम क्वारंटाइन में भेजा गया। तभी उस युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस एवं प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया था। वही शहर के लोग भी परेशान थे। इस दौरान मृतक के खून के सैंपल जांच के लिये पटना भेजा गया था। शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मृतक के शव को धरहरा स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक करवा दिया। जांच रिपोर्ट में मृतक नेगेटिव पाया गया। इसको लेकर लोगों ने राहत की सांस ली है।
युवती का आपत्तिजनक वीडियो वायरल –