हरखेन कुमार जैन ज्ञान स्थली के छात्र शुभम बना मैट्रिक में थर्ड टॉपर
आरा (मो. वसीम)। आरा शहर के महादेवा रोड स्थित हरखेन कुमार जैन ज्ञान स्थली के छात्र शुभम ने मैट्रिक की परीक्षा में अपनी सफलता का परचम लहराया है। वह मैट्रिक की परीक्षा में बना थर्ड टॉपर बना है। उसके इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं परिवार वालों में हर्ष व्याप्त है।
रोहतास के हिमांशु राज-481(टाॅपर)
1. समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार- 480
2. भोजपुर के शुभम कुमार- 478
3. औरंगाबाद के राजवीर- 478
4. अरवल की जूली कुमारी- 478
5. लखीसराय के सन्नू कुमार- 477
6. औरंगाबाद के मुन्ना कुमार- 477
7. औरंगाबाद के नवनीत कुमार-477
8. रोहतास के रंजीत कुमार गुप्ता- 476
9. अररिया के अंकित राज- 475
10. सहरसा की स्तुति मिश्रा -475
विदित हो कि बिहार बोर्ड ने मंगलवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आंनद किशोर और अपर मुख्य सचिव की मौजूदगी में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने रिजल्ट की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस बार के परीक्षा में कुल 81 फीसदी छात्र पास हुए हैं। रोहतास के हिमांशु राज ने 481 मार्क्स के साथ मैट्रिक की परीक्षा टॉप की है।