Tuesday, March 28, 2023
No menu items!
HomeNewsबिहारखेत मे मवेशी चराने गयी किशोरी के साथ रेप की घटना

खेत मे मवेशी चराने गयी किशोरी के साथ रेप की घटना

अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना

गांव के ही एक युवक पर लगा रेप का आरोप

मामले की जांच व आरोपित की धरपकड़ मे जुटी पुलिस

फेसबुक पेज (खबरें आपकी)

आरा (मो. वसीम)। भोजपुर में रविवार को फिर एक शर्मशार करने वाली घटना सामने आयी है एक किशोरी के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। घटना अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की है। रेप का आरोप गांव के ही रहने वाले एक मनचले युवक पर लगा है।

Rape.jpg
Rape.jpg

बंदी के बावजूद मंगलवार को खुली हैं कई दुकानें

बताया गया कि घटना के पूर्व किशोरी खेत में मवेशी चराने गयी थी। तभी वहां पहुंचा मनचला युवक ने उसे जबरदस्ती पकड़ लिया और रेप की घटना को अंजाम दिया गया।घटना के थोड़ी देर बाद ही पीड़ित किशोरी की मां को आते देख पकड़े जाने के डर से वह वहां से भाग निकला।

मामले की जांच व आरोपित की धरपकड़ मे जुटी पुलिस

वहीं घटना के बाद दर्द से कराह रही किशोरी को इलाज के लिए पीरो सीएचसी लाया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। थानाध्यक्ष फुरकान अहमद ने बताया कि घटना की जांच और आरोपित की धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है।

मंत्रो-स्त्रोतों-सूक्तों की रचना भले ही अलग-अलग मनीषियों ने किया हो,मगर उद्देश्य सामूहिक मंगल कामना ही है-हीरा ओझा

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट (1)

Most Popular