Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरkoilwarपिकअप ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंदा, बेटे की मौत

पिकअप ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंदा, बेटे की मौत

  • Koilwar Accident हाइलाइट :- खबरे आपकी
    • जख्मी महिला इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर
    • पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
    • कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर सिक्स लेन पुल पर सोमवार की शाम घटी घटना

Koilwar Accident आरा: आरा-पटना मार्ग पर कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर सिक्स लेन पुल पर सोमवार की शाम पिकअप ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंद दिया। हादसे में बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठी उसकी मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना के बाद चालक पिकअप छोड़ मौके से फरार हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। वहीं सूचना पाकर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया।

जानकारी के अनुसार मृत किशोर सारण (छपरा) जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी जय कुमार का 16 वर्षीय पुत्र अभय कुमार है। वह दसवीं कक्षा का छात्र था । इसी वर्ष उसने मैट्रिक का परीक्षा दिया था। जबकि जख्मी महिला व मृत किशोर की मां 45 वर्षीय सीता देवी है।

पढ़ें :- खड़े ट्रक में शराब से लदी स्कार्पियो ने मारी ठोकर, भाग रहा चालक गिरफ्तार

इधर, मृत किशोर के पिता जय कुमार ने बताया कि उनकी गाय बच्चा नहीं दे रही थी। जिसको लेकर उनकी पत्नी सीता देवी ने मनेर थाना क्षेत्र के सूअरमरवा गांव स्थित गगन बाबा पर मन्नत माना था कि अगर उनकी गाय बच्चा दे देगी तो वह दूध और पेड़ा चढ़ाएगी। सोमवार की दोपहर उसी का भारा उतारने के लिए वह अपने बेटे अभी कुमार के साथ बाइक से सूअरमरवा गांव स्थित गगन बाबा के मंदिर आई और दूध व पेड़ा चढ़ाई। इसके बाद वह शाम में अपने बेटे के साथ बाइक से वापस गांव लौट रही थी।

घर लौटने के दौरान कोईलवर सिक्स लाइन पुल पर पिकअप ने उन्हें रौंद दिया। जिससे उनके बेटे अभय कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी सीता देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। इसके बाद एंबुलेंस चालक द्वारा उनके भतीजे पर फोन से इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई।

पढ़ें :- भोजपुर में एक ही गांव के तीन दोस्तों को ट्रक ने रौंदा, मचा कोहराम

बताया जाता है कि मृत किशोर अपने दो भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां सीता देवी व एक भाई राहुल एवं एक बहन निशा है।घटना के बाद मृत किशोर के घर में हाहाकार मच गया है। मृत किशोर की मां सीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

- Advertisment -

Most Popular