Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबहन की तिलक से लौट रहे चचेरे भाई की हादसे में मौत,...

बहन की तिलक से लौट रहे चचेरे भाई की हादसे में मौत, दूसरा जख्मी

Accident Dhamania Bridge गड़हनी थाना क्षेत्र के धमनिया पुल के समीप गुरुवार की मध्य रात्रि घटी घटना

जख्मी युवक का शहर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

खबरे आपकी बिहार/आरा: Accident Dhamania Bridge भोजपुर के गड़हनी थाना क्षेत्र के धमनिया पुल के समीप गुरुवार की मध्य रात्रि सड़क हादसे में चचेरी बहन के तिलक से लौट रहे एक भाई की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जख्मी युवक का इलाज शहर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी का आलम रहा।

जानकारी के अनुसार मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के पचैना बाजार निवासी स्व.लालजी चौधरी का 25 वर्षीय पुत्र मुन्ना चौधरी है। जबकि जख्मी उसका चचेरा भाई पृथ्वी चौधरी का पुत्र अखिलेश चौधरी है। इधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर मुन्ना चौधरी अपने चचेरे भाई अखिलेश चौधरी के साथ बाइक से अपने चाचा संजय चौधरी की बेटी व अपनी चचेरी बहन रेखा कुमारी तिलक समारोह में शामिल होने के लिए गड़हनी थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव गया था।

जब वह गुरुवार की मध्यरात्रि बाइक से अपने चचेरे भाई अखिलेश चौधरी के साथ वापस घर लौट रहा था। इसी बीच धमनिया पुल के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उसके बाइक को चकमा दे दिया। जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे दोनों बाइक से गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था। तभी रास्ते में ही मुन्ना चौधरी ने दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उन्हें सदर अस्पताल ले आयें। जहां चिकित्सक ने देख मुन्ना चौधरी को मृत घोषित कर दिया। जबकि जख्मी उसके भाई अखिलेश चौधरी का प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया था। हालांकि परिजन उसे पटना नही ले जाकर उसका इलाज शहर के निजी अस्पताल में ही करा रहे है।

Accident Dhamania Bridge

बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाइयों में दूसरे स्थान पर था। मृतक के परिवार में मां सोमारी कुंवर, तीन भाई राजू, गुड्डू, संतोष व तीन बहन सोनी देवी, अनीता देवी एवं सुनीता कुमारी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।हादसे के बाद मृतक की मां सोमारी कुंवर एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

पढ़े :- नगर और जगदीशपुर थाने को मिले नये थानेदार, शंभू कुमार भगत बने नगर कोतवाल

पढ़े :- आरण्य देवी मंडी से युवक की हत्या कर फेंका गया शव बरामद

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular