Accident near Doghra: भोजपुर में आरा-बक्सर फोरलेन पर बिहिया थाना क्षेत्र के दोघरा गांव के समीप रविवार की सुबह डंपर ने बाइक सवार बाप-बेटे को कुचल दिया। इसमें बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
- हाइलाइट्स: Accident near Doghra
- आरा-बक्सर फोरलेन पर बिहिया थाना क्षेत्र के दोघरा के समीप रविवार की सुबह हादसा
- हादसे से आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह के बाहर जमकर किया हंगामा
- बिना सूचना के अज्ञात के रूप में शव का पोस्टमार्टम कराये जाने से आक्रोशित थे लोग
- नगर थाने की पुलिस की ओर से मौके पर पहुंच कर स्थिति को किया गया नियंत्रित
आरा/बिहिया: भोजपुर में आरा-बक्सर फोरलेन पर बिहिया थाना क्षेत्र के दोघरा गांव के समीप रविवार की सुबह डंपर ने बाइक सवार बाप-बेटे को कुचल दिया। इसमें बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गये। मृत युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी नागेंद्र कुमार का 18 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार था। वह इंटर का छात्र था। उसके पिता नागेंद्र कुमार की स्थिति भी गंभीर है, जिन्हें पटना रेफर कर दिया गया है।
मकर संक्रांति के अवसर पर बुआ के घर चूड़ा तिलवा ले जाने के दौरान तेज रफ्तार डंपर ने दोनों रौंद डाला। इधर, हादसे के बाद मृत युवक के परिजन और ग्रामीण भड़क उठे और सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया। पोस्टमार्टम रूम को ईंट-पत्थर से ताला तोड़ने का प्रयास भी किया गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ नोकझोंक भी की गयी।
लोगों ने परिजनों को बिना किसी तरह की सूचना दिए अज्ञात के रूप में शव का पोस्टमार्टम कराये जाने लेकर जबरदस्त आक्रोश था। लोगों का कहना था कि हादसे की सूचना पर वे लोग जब तक अस्पताल पहुंचे, तब तक शव का अज्ञात के रूप में पोस्टमार्टम करा दिया गया था।
परिजनों को किसी तरह की सूचना नहीं दी गई। हंगामे को लेकर सदर अस्पताल में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी। सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को किसी तरह समझाकर स्थिति को शांत कराया गया।