Action on CO in Bhojpur district: अतिक्रमण वाद के मामले में लापरवाही बरतने में सीओ सुशील कुमार उपाध्याय पर भी कार्रवाई कर दी गई है। इनकी सेवा को ग्रामीण विकास विभाग में वापस कर दी गई है। फिलहाल बिहिया सीओ का प्रभार राजस्व अधिकारी को दिया गया है
Bihar/Ara: भोजपुर जिला के बिहिया अंचल के हुलास टोला में सड़क पर किये गए अतिक्रमण पर हाईकोर्ट में चल रहे अतिक्रमण वाद के मामले में लापरवाही बरतने में सीओ सुशील कुमार उपाध्याय पर भी कार्रवाई कर दी गई है। इनकी सेवा को ग्रामीण विकास विभाग में वापस कर दी गई है। फिलहाल बिहिया सीओ का प्रभार राजस्व अधिकारी को दिया गया है राजस्व विभाग के आदेश के आलोक में डीएम राजकुमार ने बिहिया सीओ को बिरमित कर दिया है।
बता दें कि इस मामले में बिहिया के पूर्व सीओ मनोज कुमार को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। बिहिया के दो अन्य सीओ रहे धीरज कुमार और बासुकीनाथ श्रीवास्तव भी विभागीय कार्रवाई की जद में है। इन पर भी गाज गिरने की संभावना जताई जा रही है। अतिक्रमण बाद से संबंधित संचिका को कार्यालय से गायब करने के मामले में स्थानिय थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सहायक मदन राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीएम के आदेश पर बिहिया सीओ ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी के अन्य तीन आरोपीत सहायकों को जगदीशपुर डीएसपी के अनुसंधान में बरी कर दिया गया है।
Action on CO in Bhojpur district: कोईलवर सीओ के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दर्ज
धमकी देने और दुर्व्यवहार करने के एक मामले में कमलेश सिंह ने कोईलवर सीओ के खिलाफ कोर्ट में परिवाद पत्र दाखिल किया था। गुरुवार को सुनवाई के बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने परिवाद पत्र को जांचोपरांत ट्रायल करने के लिए न्यायिक दंडाधिकारी स्वाति यादव के कोर्ट में भेजने का आदेश दिया।
परिवादी के अधिवक्ता राजेश कुमार पाण्डेय उर्फ पप्पू द्वारा कोर्ट में परिवाद पत्र 649/23 दाखिल किया गया। इसमें परिवादी कोईलवर थाना क्षेत्र के कटकैरा गांव निवासी कमलेश सिंह ने परिवाद पत्र में कोईलवर सीओ के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा है कि 20 मार्च, 2021 को जमीन के परिमार्जन के लिए आवेदन दिया था। सभी दस्तावेज देने के वावजूद सीओ की ओर से परिमार्जन का आदेश नहीं दिये जाने पर परिवादी ने इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से की। इसी को लेकर सीओ ने 12 मार्च 2023 को अपने आवास पर बुलाकर परिवादी को धमकी दी और दुर्व्यवहार किया।