बिहार।आरा।पुलिस अब गलत सूचना,घृणा संवाद को सोशल मीडिया में पब्लिस करने के मामले में कार्रवाई करेगी।एसपी सुशील कुमार ने सभी व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप,फेसबुक न्यूज़ पेज के एडमिन सहित सभी सोशल मीडिया का प्रयोग करनेवाले लोगों को निर्देशित करते कहा कि किसी भी समुदाय के खिलाफ कोई भी नफरत वैमनस्यता फैलानेवाली वाली टिप्पणी,पोस्ट,या कॉमेंट न करें।इन सबकी मॉनिटरिंग पुलिस के विशेष दस्ते द्वारा की जा रही है।नफरत फैलाने वाले उन सभी पर एफआईआर कर जेल भेजने का आदेश दिया गया है। एसपी ने कहा ऐसे पोस्ट अगर कोई हो तो तुरंत डिलीट कर उसके कमेंट को रिमूव कर प्रशासन को सूचना देनी होंगी।