Aditya Upadhyay of Sundara village: आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित पावर ग्रेड के समीप बेलगाम ट्रैक्टर ने अपनी ही शादी का मार्केटिंग करने आए स्कूटी सवार युवक को रौंद दिया।
- हाइलाइट्स: Aditya Upadhyay of Sundara village
- अपनी ही शादी का मार्केटिंग करने आए स्कूटी सवार युवक की हादसे में मौत
- इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
- उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित पावर ग्रीड के समीप गुरुवार की दोपहर घटी घटना
आरा: आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित पावर ग्रेड के समीप बेलगाम ट्रैक्टर ने अपनी ही शादी का मार्केटिंग करने आए स्कूटी सवार युवक को रौंद दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार मृतक चांदी थाना क्षेत्र के सुंदरा गांव निवासी अरुण उपाध्याय का 22 वर्षीय पुत्र आदित्य उपाध्याय है। वह बालू घाट पर काम करता था।
इधर, मृतक के चाचा ने बताया कि वह गुरुवार की दोपहर स्कूटी से अपनी ही शादी का मार्केटिंग करने के लिए आरा आया था। उसी दौरान जीरो माइल स्थित पावर ग्रीड के समीप बेलगाम ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक की शादी पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के अमरहा गांव में तय हुई थी। इसी माह के 25 को तिलक एवं 29 को बारात थी।