Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाप्रशासन के एक्शन प्लान से अतिक्रमणकारियों में खलबली

प्रशासन के एक्शन प्लान से अतिक्रमणकारियों में खलबली

Bihiya Encroachment: चेतावनी के साथ जगह-जगह इश्तेहार चिपकाया गया है। अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का एक्शन प्लान शुरू होने से अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गयी है। मामला नगर पंचायत, बिहिया (Bihiya Encroachment) का है जहां इसको लेकर प्रशासनिक कवायद तेज हो गयी है। बिहिया में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत स्थानीय प्रशासन ने नगर में जगह-जगह इश्तेहार चिपकाया है। इसमें अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है।

चिपकाये गये इश्तेहार में अतिक्रमणकारियों को यह चेतावनी भी दी गयी है कि स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर मुख्य मार्ग पर रखे गये बालू, ईंट व गिट्टी को उठवा लिया जाएगा। इश्तेहार में टीन, करकट व बांस- बल्ला लगाकर और गुमटी का निर्माण समेत अन्य अवैध निर्माण कर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी गयी है। प्रशासन के इस अल्टीमेटम के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular