Agiaon Bazar Police : भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाने की पुलिस ने आपराधिक वारदात को अंजाम देने से पूर्व एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
- हाइलाइट : Agiaon Bazar Police
- अगिआंव बाजार थाने के लहठान गांव से पकड़ा गया अपराधी
- पकड़े गये बदमाश के पास से देसी कट्टा और दो गोलियां बरामद
आरा/पीरो: भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाने की पुलिस ने आपराधिक वारदात को अंजाम देने से पूर्व एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा और दो गोलियां बरामद की गयी हैं। गिरफ्तार अपराधी उसी थाना क्षेत्र के लहठान गांव निवासी वीरेंद्र यादव है। पुलिस के अनुसार वह गांव में अक्सर दबंगई करता है और लोगों को बात-बात पर हथियार का भय दिखा धमकाता रहता है। उसे शनिवार की रात उसके गांव से ही गिरफ्तार किया गया है।
एसपी राज ने बताया कि शनिवार की शाम सूचना मिली कि लहठान गांव में अपराधी प्रवृत्ति का एक व्यक्ति अवैध हथियार रखे हुए है और किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी कर उसे दबोच लिया गया।
तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और दो गोलियां बरामद की गयीं। कट्टा और गोलियों के बारे में पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। इस संबंध में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। टीम में थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।