Tuesday, March 4, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारभोजपुर में शराब को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला

भोजपुर में शराब को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला

Agiaon Bazar Police Station : भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के खन्नी कला गांव में रविवार की देर शाम शराब को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला कर दिया गया।

  • हाइलाइट : Agiaon Bazar Police Station
    • ज़ख्मियों में दो पुलिसकर्मियों आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है इलाज
    • अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के खन्नी कला गांव में रविवार की देर शाम घटी घटना

आरा: भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के खन्नी कला गांव में रविवार की देर शाम शराब को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला कर दिया गया। हमले के दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिस टीम पर पत्थर बाजी की गई। जिसमें पत्थर बाजी के दौरान अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।जिसके बाद ज़ख्मियों में दरोगा एवं दफादार को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। वहीं मामूली रूप से जख्मी थानाध्यक्ष का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार ज़ख्मियों में अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता,दरोगा गोरेलाल कुमार एवं अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के बांघोड नारायणपुर गांव निवासी स्व.गौरी शंकर के 55 वर्षीय पुत्र व दफादार विजय कुमार सिंह शामिल है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम अगिआंव बाजार थाना टीम एवं सीआईएटी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की जा रही थी। छापेमारी के दौरान जब टीम खन्नी कला गांव पहुंची और गांव में प्रवेश कर रही थी। तभी वहां मौजूद स्थानीय ग्रामीण द्वारा पुलिस टीम पर जमकर पत्थर बाजी की गई। जिसमें थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। इसके बाद ज़ख्मियों में दो कोई इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

वही इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि को पीरो अनुमंडल अंतर्गत अगिआंव बाजार थाना की टीम तथा सीआईएटी की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कुछ जगह छापामारी की गई थी। जिसमें छापेमारी के क्रम में जब टीम खन्नी कला गांव में पहुंची और जैसे ही टीम अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी के लिए उतरकर गांव में घुसना आरंभ करती है। वैसे ही वहां पर क्रिकेट खेल रहे और उसके आसपास खड़े कुछ लोगों के द्वारा टीम के ऊपर पत्थर बाजी शुरू कर दी गई । उसी में से कुछ गांव के लोगों के द्वारा भी पत्थरबाजी की गई। जिसके क्रम में थाना के दफादार विजय के सिर पर एक पत्थर से चोट लग गई और टीम के एक सिपाही के भी सिर में पत्थर लगा जिससे हल्की चोट आई है तथा पुलिस की एक गाड़ी के शीशे के ऊपर भी पत्थर पड़ा। जिससे एक शिसा टूट गया। इसके अतिरिक्त बाकी किसी को चोट नहीं आई है। पुलिस ने उक्त घटना के संदर्भ में प्राथमिक की दर्ज कर ली है तथा पूर्व जगह तथा इस घटना में शामिल लोगों को मिलाकर कुल चार लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है । पुलिस पर हमले से संबंधित अन्य अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस छापेमारी में पूर्व जगह और वर्तमान जगह से कुछ शराब की भी बरामद की गई है तथा अवैध शराब के धंधे वालों के खिलाफ चिन्हित करके कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular