Tuesday, November 11, 2025
No menu items!
HomeNewsतुम ने पुकारा और हम चले आए……..

तुम ने पुकारा और हम चले आए……..

Lover Kariman: तुम ने पुकारा और हम चले आए, जान हथेली पर ले आए रे……., हिन्दी फिल्म का यह गाना आज आरा शहर के अहिरपुरवा मुहल्ला में हकीकत में देखने को मिला।

  • हाइलाइट: Lover Kariman
  • शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की हुई धुनाई
  • शहर के अहिरपुरवा मोहल्ले में बुधवार की शाम घटी घटना

आरा। “तुम ने पुकारा और हम चले आए, जान हथेली पर ले आए रे……., हिन्दी फिल्म का यह गाना आज हकीकत में देखने को मिला। जब शहर के टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा मुहल्ला में बुधवार की दोपहर शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की उसके परिवारवालों एवं मोहल्ले वासियों ने मिलकर जमकर धुनाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

जानकारी के अनुसार जख्मी गजराजगंज गांव निवासी मलिक राय का 30 वर्षीय पुत्र करीमन कुमार है। बताया जाता है कि करीमन कुमार तीन दिन से लगातार अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए अहिरपुरवा आ रहा था। बुधवार की दोपहर जब वह उसके मोहल्ले में आकर प्रेमिका से बात कर रहा था। तभी प्रेमिका के परिवार वाले एवं मोहल्ले वासियों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी।

इधर, करीमन कुमार ने बताया कि उक्त महिला से उसका प्रेम-प्रसंग है। वह करीब तीन वर्ष से फोन द्वारा बातचीत करता है। बुधवार की दोपहर उसी मोहल्ला से होकर किसी दूसरे जगह जा रहा था। तभी उसकी प्रेमिका के घर के अरविंद राम एवं अन्य मोहल्लेवासियों ने उसे पकड़ लिया और कहा कि तुम रोज यहां लड़की छेड़ने आता है। इसके बाद उनके द्वारा उसकी जमकर धुनाई कर दी। जख्मी ने अरविंद राम एवं उसके साथ रहे लोगों पर बाइक व पैसे को छिनने का भी आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

ख़बरे आपकी
ख़बरे आपकी
Khabreapki covers all Breaking News in Hindi
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular