Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारसरेराह बदमाशों ने की हवाई फायरिंग

सरेराह बदमाशों ने की हवाई फायरिंग

Air firing : आरा शहर के होटल पार्क भ्यू एवं शहीद भवन के बीच शनिवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग की। सरेशाम हुई हवाई फायरिंग की घटना से लोगों में अफरातफरी मच गई।

Air firing : आरा शहर के होटल पार्क भ्यू एवं शहीद भवन के बीच शनिवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग की। सरेशाम हुई हवाई फायरिंग की घटना से लोगों में अफरातफरी मच गई।

  • हाइलाइट : Air firing
    • बाइक सवार तीनों बदमाशों में एक ने पार्क भ्यू होटल एवं शहीद भवन के बीच की फायरिंग

खबरे आपकी: आरा शहर के होटल पार्क भ्यू एवं शहीद भवन के बीच शनिवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग की। सरेशाम हुई हवाई फायरिंग की घटना से लोगों में अफरातफरी मच गई। हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। बदमाशों की संख्या तीन बताई जा रही है। वे एक ही बाइक पर सवार थे। तीनों अपना मुंह कपड़े से ढके हुए थे।

घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश शहीद भवन होते हुए दक्षिणी रमना रोड होते हुए निकल गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि फायरिंग की वारदात आसपास के लगे सीसीटीवी में कैद हुई है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बताया जाता है की बाइक सवार तीनों बदमाशों में एक ने पार्क भ्यू होटल एवं शहीद भवन के बीच अपना पिस्टल कोकर फायरिंग की, उसके बाद शहीद भवन मोड पर दोबारा उसने फायरिंग करने की कोशिश की। हालांकि गोली मिस फायर हो गई।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular