Tuesday, January 7, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराआलोक मेहता आपके सामने सुदामा प्रसाद बनकर आया है- पूर्व मंत्री

आलोक मेहता आपके सामने सुदामा प्रसाद बनकर आया है- पूर्व मंत्री

Alok Mehta: आलोक मेहता ने कहा कि हमारे समाज के एक-एक इतिहास को भाजपा सरकार मिटा देना चाहती है। इसलिए आलोक मेहता आपके सामने सुदामा प्रसाद बनकर आया है।

आलोक मेहता ने कहा कि हमारे समाज के एक-एक इतिहास को भाजपा सरकार मिटा देना चाहती है। इसलिए आलोक मेहता आपके सामने सुदामा प्रसाद बनकर आया है।

  • हाइलाइट :Alok Mehta
    • भाजपा ने नये संसद भवन में अशोक स्तंभ की जगह सेंगोल स्थापित कर दिया- आलोक
    • कहा हमारे समाज के एक-एक इतिहास को भाजपा सरकार मिटा देना चाहती है

आरा शहर के धोबीघाट स्थित बुढ़िया लॉज में कुशवाहा समाज की ओर से एक बैठक की गई। बैठक में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता शामिल हुए। बैठक में उपस्थित कुशवाहा समाज के लोगों की सहमति से इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद को जीत की माला पहनाई गई।

Jayanandan Chaudhary
पूर्व चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
babita devi
Jayanandan Chaudhary
पूर्व चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
babita devi

कुशवाहा समाज की बैठक को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि भाजपा ने नये संसद भवन में अशोक स्तंभ की जगह सेंगोल स्थापित कर दिया। भोजपुर सहित पूरे बिहार में कुशवाहा समाज भाजपा के खिलाफ और इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान कर रहा है।

Pintu bhaiya
Ahmed Diabetes Care Centre
उप चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
Kamlesh Kumar Raj
Pintu bhaiya
Ahmed Diabetes Care Centre
उप चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
Kamlesh Kumar Raj
previous arrow
next arrow

कहा कि हमारे समाज के एक-एक इतिहास को भाजपा सरकार मिटा देना चाहती है। इसलिए आलोक मेहता आपके सामने सुदामा प्रसाद बनकर आया है। कुशवाहा समाज के हर व्यक्ति को सुदामा प्रसाद बनकर भाजपा और आरएसएस के खिलाफ लड़ना होगा।

Dharampal Singh
Dharampal Singh

Alok Mehta ने कहा कि यह चुनाव जगदेव बाबू के विरासत को बचाने की लड़ाई है। वे अपने समाज के हक और अधिकार लिए लड़ते हुए शहीद हो गये, लेकिन उन्होंने अपने विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया। मौजूद लोगों से हाथ उठवाकर सुदामा प्रसाद को विजयी माला पहनाई।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular