Friday, April 19, 2024
No menu items!
Homeप्रसिद्ध व्यक्तिअसफलता पर कोई ताली नहीं बजाताः सुरेंद्र प्रसाद सिंह

असफलता पर कोई ताली नहीं बजाताः सुरेंद्र प्रसाद सिंह

Amirchandra High School: पूर्व प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह

खबरे आपकी बिहार: आरा शहर के जेल रोड स्थित अमीरचंद बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरुवार को भूतपूर्व प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षत्रिय स्कूल के पूर्व प्राचार्य सीताराम सिंह एवं संचालन अमीरचंद बालिका प्लस टू विद्यालय के वरीय शिक्षक डॉ. ऋषिकेश्वर और अमरेंदर चौधरी ने किया। इस मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा सुरेंद्र प्रसाद सिंह को मोमेंटो, सम्मान-पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया।

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

Amirchandra High School: श्री सिंह ने कहा की दुनिया सफलता के इंतजार में रहती है

इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मैं 30 अप्रैल 2020 को सेवानिवृत्त हुआ था, लेकिन कोरोना गाइडलाइन के चलते कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ। मुझे इस बात की बहुत ही खुशी है कि आज दो साल बाद भी विद्यालय परिवार ने मुझे याद कर सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के सफल संचालन में विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा। अनुशासन, कर्तव्य निष्ठा एवं समय निष्ठा से यह कार्य पूर्ण हुआ।

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी की असफलता पर कभी भी ताली नहीं बजाता है। जब आपको सफलता मिलती है। तभी लोग ताली बजाते हैं। अब्राहन लिंकन को हार के चलते किसी ने नहीं जाना। जब वे अमेरिका के राष्ट्रपति हुए। तब उन्हें पहचान मिली। डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम जब अखबार बेचते थे, तब उन्हें कोई नहीं जानता था। जब वे भारत के महान वैज्ञानिक एवं राष्ट्रपति बनें। तब उन्हें लोग जाने।

श्री सिंह ने कहा की दुनिया सफलता के इंतजार में रहती है। इसलिए आप अपने में सफलता की राह पकड़े। कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मुक्तेश्वर उपाध्याय, प्रदेश महासचिव डॉ. कृतन्जय चौधरी, शशि भूषण दुबे, प्रधानाध्यापक खुर्शीद अनवर, श्रीनिवास सिंह, रोहतास माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव सतीश पांडेय, जवाहर प्रसाद, सुरेश चंद्र शर्मा सिकरहटा हाई स्कूल के रिटायर शिक्षक मुकुटधारी सिंह, शिक्षक अवध कृष्ण शर्मा, विनोद कुमार राय, नागेंद्र नाथ राय, रामाधार शर्मा, डॉ. जवाहर लाल सिंह, जया पांडेय, कमलेश शर्मा, नरेश प्रसाद एवं अमीरचंद विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक-शिक्षिका एवं छात्रा उपस्थित थी।

पढ़ें: आरा ऑर्केस्टा संचालक कांड: पत्नी हेमा पांडेय बोली पति ने की खुदकुशी

पढ़ें: मोबाइल सर्विलांस से खुला राज: प्रेमिका से मिलने मुंबई गया था चार बच्चों का बाप

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!