Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियारील बनाने के दौरान एक्सीडेंटल फायरिंग में बिहिया के छात्र को लगी...

रील बनाने के दौरान एक्सीडेंटल फायरिंग में बिहिया के छात्र को लगी गोली

Photo shoot firing exposed: भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव के समीप आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर मंगलवार को रील बनाने में गोली लगने की घटना का खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार आपस में ही एक्सीडेंटल फायरिंग होने से छात्र को गोली लगी है।

  • हाइलाइट :-
    • 26 सितंबर 2023 की दोपहर बाद छात्र बना रहे थे रील
    • हथियार लेकर रील्स बना रहे थे और एक्सीडेंटल फायर हुआ
    • आपस में एक्सीडेंटल फायर हो जाने से एक छात्र जख्मी हो गया

Photo shoot firing exposed आरा: भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव के समीप आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर मंगलवार को रील बनाने में गोली लगने की घटना का खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार आपस में ही एक्सीडेंटल फायरिंग होने से छात्र को गोली लगी है। इधर बयान लेने के लिए पुलिस सभी को खोज रही है लेकिन सभी भागे हुए हैं कोई मिल नहीं रहा है।

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि 26 सितंबर 2023 की दोपहर बाद बिहिया थाना अंतर्गत हाईवे पर अमराई के पास कुछ छात्र रील्स बना रहे थे। रील्स बनाने वाले सात आठ लड़के थे और पता यही चला है कि यही लड़के आपस में कोई हथियार लेकर रील्स बना रहे थे और एक्सीडेंटल फायर हो जाने से जख्मी हो गए। अभी तक घायल के परिवार वालों के तरफ से आवेदन भी नहीं दिया गया है। तथ्यों के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। जल्द घटना की सत्यता का उद्वेदन किया जाएगा ।

बता दें की घटना के संबंध में घायल युवक द्वारा बताया गया था की आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव के समीप मंगलवार की शाम हथियारबंद बदमाशों ने फोटो शूट और रील बनाने के दौरान कैमरा छीनने की कोशिश की और विरोध करने पर पिस्टल निकालकर गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया। फिर बदमाश कैमरा लेकर भाग निकले। तथ्यों के आधार पर पुलिस अनुसंधान में आपस में ही एक्सीडेंटल फायरिंग होने की बात सामने आयी है ।

- Advertisment -

Most Popular