- हाइलाइट: Ancient Music Conference of Ara
- 112 वां श्री कृष्ण जन्मोत्सव संगीत सम्मेलन आज से शुरू
- आरा का यह प्राचीन संगीत सम्मेलन शुद्ध शास्त्रीय संगीत से सजेगा
- भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खां सहित अन्य महान कलाकार दे चुके हैं प्रस्तुति
Ancient Music Conference of Ara आरा। स्थानीय महाजन टोली स्थित बक्शी जी की ठाकुरबाड़ी में 112 वां श्री कृष्ण जन्मोत्सव संगीत सम्मेलन आज से शुरू होगा। आरा का यह प्राचीन संगीत सम्मेलन शुद्ध शास्त्रीय संगीत से सजेगा। संयोजक गुरु बक्शी विकास ने बताया कि प्रत्येक संध्या आकाशवाणी व दूरदर्शन के कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय एवं युवा संगीतकार इस आयोजन में प्रस्तुति देंगे। यह सम्मेलन 16 से 21 अगस्त तक चलेगा, जिसके समापन सत्र में अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों की भी प्रस्तुति होगी।
इस आयोजन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है साथ ही आयोजन में अलग अलग समिति बनाई गई है, जो साज सजावट, संगीत, आरती एवं भोग प्रसाद की व्यवस्था को संभालेंगे। गौरतलब है कि इस आयोजन की चर्चा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होती है।
पूर्व में भी भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खां, पद्मविभूषण पंडित सामता प्रसाद उर्फ गोदई महाराज, पद्मविभूषण गिरिजा देवी, पद्मविभूषण प्रवीण सुल्ताना, पद्मविभूषण पंडित किशन महाराज, बनारस घराने के पंडित गामा महाराज, पद्मश्री पंडित सियाराम तिवारी, व अन्य महान कलाकार प्रस्तुति दे चुके हैं।



