Piro Kinnars: मंगलामुखी द्वारा अपने पति पर ही उसकी पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। मृत बच्ची पीरो थाना क्षेत्र के पीरो बस स्टैंड निवासी सरफराज खान की आठ माह की पुत्री लक्ष्मी कुमारी है।
- हाइलाइट : Piro Kinnars
- मंगलामुखी द्वारा गोद लिए मासूम बच्ची की पीट-पीटकर हत्या, सनसनी
- आक्रोशित मंगलामुखी समूह ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर रोड जाम कर की आगजनी
- पीरो बाजार स्थित बस स्टैंड के समीप शनिवार की सुबह घटी घटना
Piro Kinnars आरा/पीरो: भोजपुर के पीरो थाना क्षेत्र के पीरो बस स्टैंड के समीप शनिवार की सुबह मंगलामुखी द्वारा गोद लिए आठ माह की मासूम बच्ची की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। वहीं मंगलामुखी द्वारा अपने पति पर ही उसकी पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृत बच्ची पीरो थाना क्षेत्र के पीरो बस स्टैंड निवासी सरफराज खान की आठ माह की पुत्री लक्ष्मी कुमारी है।
उधर, बच्ची की मौत के बाद वहां पर बसे मंगलामुखियो का आक्रोश भड़क उठा। आक्रोशित मंगलामुखियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को मांग को लेकर पीरो बस स्टैंड के पास बच्ची के शव को सड़क के बीचों-बीच रख सड़क जाम कर दिया। रोड जाम के दौरान उनके द्वारा टायर जलाकर आगजनी भी की गई, उनके द्वारा करीब तीन घंटे तक सड़क को जाम रखा गया। सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारे लगी रही एवं आवागमन पूरी तरह ठप्प रहा।
उधर, सड़क जाम की सूचना पाकर पीरो एसडीपीओ एवं पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और उन्हें समझाने-बुझाने लगे। उनके द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद उन्हें को समझा-बुझाकर जाम को हटाया गया। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
इधर, मृत बच्ची को गोद लेने वाली मां मंगलामुखी मुस्कान ने बताया कि उसने पीरो निवासी सरफराज खान नामक व्यक्ति से शादी की थी। वह उसी के साथ रहती थी। आठ माह पूर्व कटिहार निवासी अपनी बुआ सुनीता देवी की बेटी लक्ष्मी से उसने उसे गोद लिया था।
गोद लेने के बाद उसने गोद ली बच्ची का नाम उसी की मां के नाम पर लक्ष्मी कुमारी रखा था। उसका पति सरफराज खान जब भी वह रोती थी तो वह उस पर गुस्सा करता था। शुक्रवार की सुबह उसके द्वारा बच्ची के हाथ पैर बांध दिया गया था। जिससे उसका हाथ फैक्चर कर गया था।
इसके बाद मुस्कान उसे पीरो स्थित निजी अस्पताल ले गई थी। जहां डॉक्टर द्वारा उसका एक्सरे कराया गया। जिसमे उसका हाथ फैक्चर दिख रहा था। इसके बाद वह दवा लेकर घर वापस चली आई। शुक्रवार की शाम वह प्रोग्राम करने चली गई। जब वह शनिवार की सुबह घर लौटी तो उसकी बच्ची घर पर नहीं थी।
मंगलामुखी मुस्कान ने जब उसकी खोजबीन करना शुरू किया तो बच्ची मृत अवस्था में बस स्टैंड के पास पड़ी मिली। इसके बाद उसने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। वही दूसरी ओर मुस्कान ने अपने पति सरफराज खान पर अपने बच्ची की मारपीट करने के कारण उसकी मौत होने का आरोप लगाया है। बच्ची का बिना पोस्टमार्टम कराए मंगलामुखी शव ले गए।