Monday, November 18, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारचुनाव की घोषणा: बिहार में नगर निकाय (नगरपालिका) चुनाव दो चरणों में...

चुनाव की घोषणा: बिहार में नगर निकाय (नगरपालिका) चुनाव दो चरणों में होगा

Announcement of municipal elections in Bihar: बिहार में नगर निकाय (नगरपालिका) चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार की शाम को नई तारीखों का ऐलान किया है। दो चरणों में निकाय चुनाव करवाया जाएगा। 18 दिसंबर को पहले चरण का मतदान होगा, दो दिन बाद 20 दिसंबर को मतगणना होगी। इसके बाद दूसरे चरण के लिए 28 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि मतगणना 30 दिसंबर को होगी।

Announcement of municipal elections in Bihar: पटना हाई कोर्ट के एक आदेश के तहत लगी थी रोक

चुनाव की घोषणा: बिहार में नगर निकाय (नगरपालिका) चुनाव दो चरणों में होगा

इससे पहले अति पिछड़ा आयोग व डेडिकेटेड कमीशन बनाने को लेकर चुनाव को स्थगित कर दिया गया था। पिछली तारीख में पहले चरण का चुनाव 10 अक्टूबर को होना था। वहीं दूसरे चरण के चुनाव की तारीख 20 अक्टूबर थी। इस पर पटना हाई कोर्ट के एक आदेश के तहत ने रोक लगा दी गयी थी। अति पिछड़ा आयोग के कमेटी बनाने को लेकर विवाद छिड़ा था। कोर्ट के आदेशों के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने अक्टूबर में ही कमेटी का गठन कर लिया था। इसके बाद इस दिशा में काम होना शुरू हो गया था। कुछ दिन पहले ही कमेटी का कहना था कि जल्द ही रिपोर्ट सौंप दी जाएगी जिससे कि निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो जाएगा। आज निकाय चुनाव की नई तारीख का एलान हो गया है।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular