कोरोना से जंगः
जरुरतमंद लोगो को कूपन के माध्यम से बांटा गया राहत सामग्री
चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव आदित्य विजय जैन एवं व्यवसायी संघ के अध्यक्ष प्रेम पंकज (ललन जी) के नेतृत्व में बांटी गयी राहत सामग्री
प्रथम चरण के राहत वितरण कार्यक्रम का हुआ समापन, लॉक डाउन बढ़ने पर दूसरे चरण की होगी शुरुआत
रिपोर्टः मो. वसीम
बिहार।आरा। वैश्विक महामारी के बीच जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने का अभियान आरा के व्यवसायियों ने नौवें दिन जारी रखा। शहर के नाला मोड के समीप शनिवार की सुबह 7 से 9 बजे तक राहत वितरण का अभियान चलाया गया। इस दौरान पहले से चिन्हित लोगो को कूपन के माध्यम से भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव आदित्य विजय जैन, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष प्रेम पंकज (ललन जी), जदयू जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, पर्यावरणविद आनंद कुमार, सनोज कुमार आदि ने अपने हाथों से राहत सामग्री का पैकेट प्रदान किया।
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”yes” title=”” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]
भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के आदित्य विजय जैन ने कहा कि राहत सामग्री के पैकेट में आटा, चावल, दाल, नमक, करुतेल, हल्दी आदि था। व्यवसायी संघ के अध्यक्ष प्रेम पंकज (ललन जी) ने बताया कि राहत सामग्री पाकर शहर तथा आसपास के इलाके से आए लोग काफी खुश दिखे। व्यवसायियों के इस कार्य की लोगो ने काफी प्रशंसा की। कहा कि विपदा की इस घड़ी में आरा के व्यवसायी हमारे लिए भगवान बन कर खड़े हैं। प्रेम पंकज ने कहा कि प्रथम चरण के राहत वितरण कार्यक्रम का आज समापन कर दिया गया। अगर सरकार द्वारा लॉक डाउन को बढ़ाया जाता है तो व्यवसायियों के सहयोग से दूसरे चरण में जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी।
आराः दिवंगत अधिवक्ता के पुत्र को दी गई 20 हजार की अनुदान राशि
सहयोग करने वाले व्यवसायियों में सनोज कुमार ,अजय राय, माधव अग्रवाल, मेजर राणा प्रताप सिंह ,सुधीर कुमार, राजा कुमार, आलोक बेरिया, सन्नी शाहाबादी, प्रदीप बदलानी, आदेश जैन, मनोज गुप्ता, प्रदीप नारायण दास, मनीष अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल, प्रकाश चंद्र अग्रवाल, अलख नारायण दास, ऋषभ जैन, अंशु जैन, नीरज जैन, धीरेंद्र जैन, मनोज खेमानी, छोटे लाल अग्रवाल, श्याम नारायण बेड़िया, मातादीन अग्रवाल, अजय जैन, मनीष कुमार दास, अंजनी, संजय जालान, मनोहर कुमार, पंकज प्रभाकर, विंध्याचल केसरी, उमेश प्रसाद, राजीव रंजन, राम प्रताप सिंह, आकाश केसरी, प्रिंस सिंह, मुन्ना सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, शंभू नाथ प्रसाद, विष्णु शंकर प्रसाद, मदन प्रसाद अमित जैन, निखिल जैन, अजय जैन आदि हैं।