Thursday, November 21, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारमामा के घर बज रही थी ढोल-तासा एवं शहनाइयां, भांजे की खबर...

मामा के घर बज रही थी ढोल-तासा एवं शहनाइयां, भांजे की खबर से पसरा मातम

भोजपुर सड़क हादसे में जख्मी बक्सर निवासी बालक की मौत, घर में मचा कोहराम

Ara Buxar Road Accident: आरा बक्सर मार्ग पर गजराजगंज के समीप दो दिन पूर्व सड़क हादसे में जख्मी बालक की मौत हो गई। इलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल में सोमवार की दोपहर उसने दम तोड़ दिया।

  • हाइलाइट :-
    • इलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल में तोड़ा दम
    • पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
    • गजराजगंज थाना क्षेत्र के गजराजगंज गांव स्थित फोरलेन पर शनिवार की दोपहर घटी थी घटना

Ara Buxar Road Accident खबरे आपकीआरा। आरा बक्सर मार्ग पर गजराजगंज के समीप दो दिन पूर्व सड़क हादसे में जख्मी बालक की मौत हो गई। इलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल में सोमवार की दोपहर उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मृत बालक बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के एकौना गांव निवासी रमेश राय का 5 वर्षीय पुत्र लक्ष्य राय है।

इधर, मृत बालक के मामा मुन्ना राय ने बताया कि उनके छोटे भाई पवन राय का 4 मार्च को तिलक एवं 11 मार्च को बारात था। जिसमें वह अपने माता-पिता के साथ शामिल होने के लिए 9 मार्च बहोरनपुर थाना क्षेत्र के बहोरनपुर गांव अपने ननिहाल आया था। इसके बाद उसी दिन शनिवार की दोपहर वह उनके भाई पवन राय, मां सरिता देवी, पिता रमेश राय एवं मौसी के साथ बोलेरो पर सवार होकर मार्केटिंग करने के लिए आरा आ रहा था।

इसी क्रम में आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर गजराजगंज फोरलेन पर अचानक बोलेरो खराब हो गई। जिसके बाद उन लोगों द्वारा बोलेरो हाईवे पर सड़क किनारे खड़ा कर फोन कर मैकेनिक को बुलाया जा रहा था। उसे समय सभी लोग बोलेरो में ही बैठे थे। तभी पीछे से आ रही अज्ञात कंटेनर में सड़क किनारे खड़ी बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जबकि बोलेरो पर सवार अन्य मामूली रूप से जख्मी हो गए थे।

जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था। परिजन उसे इलाज के लिए पटना स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां दो दिन चले इलाज के बाद सोमवार के दोपहर उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजन उसके शव को वापस सदर अस्पताल ले आए।

सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। जहां एक तरफ मृत बालक के ननिहाल में लोग उसके मामा की शादी की खुशियां मना रहे थे और घर में ढोल-तासा एवं शहनाइयां बज रही थी। इसी बीच उसकी मौत की खबर मिलते ही शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया। देखते ही देखते घरों में रोने-धोने की अवाजे गूंजने लगी।

पढ़ें :- आरा भोजपुर की ताजा खबर, हिन्दी के ब्रेकिंग न्यूज 

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular