भोजपुर व्यवसायी संघ के प्रेम पंकज उर्फ ललन ने डीएम को ज्ञापन देकर की मांग
आरा। भोजपुर व्यावसायी संघ के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने डीएम को एक ज्ञापन देकर नियम व शर्तो के आधार पर सभी दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की मांग की है। दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि कोरोना (कोविड-19) का संक्रमण भोजपुर में काफी तेजी से फैल रहा था। इसके कारण सम्पूर्ण दुकानदार एवं व्यापारी वर्ग भयभीत थे। इसलिए भोजपुर के समस्त दुकानदारो एवं व्यवसायियों ने सामूहिक रूप से व्यापारी व जनहित में यह निर्णय लिया था कि 10 दिन के लिये स्वेच्छा से सभी व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठान बन्द रखेंगे।
देखें: – दो साल में इस गांव के दो बेटे व बेटियों ने यूपीएससी में अपनी सफलता का परचम लहाराया
यह बंद 10 जुलाई से 10 दिन (19 जुलाई तक) के लिए लागू करने के लिए आवेदन दिए थे। इसके बाद जिलाधिकारी ने 11से 16 जुलाई तक निगम क्षेत्र में शर्तो के अधार पर बंदी की घोषणा की थी। लेकिन 16 से 31 जुलाई तक बिहार सरकार द्वारा पूरे सूबे में लाॅक डाउन कर दिया गया। पुनः 1 से 16 अगस्त तक सूबे में बिहार सरकार द्वारा लाॅक डाउन की अवधि बढा दी गयी। लाॅक डाउन की अवधि बढने से सभी व्यवसायियो, दुकानदारों एवं उनसे जुड़े हजारों लोगो को काफी नुकसान हो गया हैं। इससे लोग भूखमरी के कगार पर आ गये हैं। कोरोना से कैसे निपटा जाए? इसकी तैयारी भी कर चुके हैं। पटना, बक्सर एवं अन्य शहरो में भी सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान को शर्तो के अधार पर खोलने की छुट दी गयी है।
करोना के मरीजों के लिए मददगार होगा ऑक्सीजन बैंक-अरुण प्रकाश
उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि सभी व्यवसायियों व दुकानदारों की आर्थिक स्थिति देखते हुए नियम एवं शर्तों के आधार पर सभी तरह की दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान की जाए। इस दौरान सभी व्यवसायी व दुकानदार मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना व्यवसाय करेंगे।
गोलीबारी की सूचना पर पहुंची भोजपुर पुलिस पर फायरिंग, तीन गिरफ्तार