Ek Diya Swachhata Ke Naam: डीएम तनय सुल्तानिया ने कहा कि स्वच्छता एक पाठ्यक्रम में पढ़ाई जाने वाली विषय वस्तु नहीं है बल्कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में व्यवहार के रूप में लाकर संस्कार तक परिवर्तित करने की प्रक्रिया है।
- हाइलाइट : Ek Diya Swachhata Ke Naam
- सामूहिक प्रयास से स्वच्छता ही सेवा के उद्देश्यो को पूर्ण किया जा सकता है- जिला अधिकारी
आरा: जिला जल एवं स्वच्छता समिति एवम जिला गंगा समिति भोजपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिया स्वच्छता के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने दीप प्रज्वलित करके किया।
डीएम तनय सुल्तानिया ने कहा कि स्वच्छता एक पाठ्यक्रम में पढ़ाई जाने वाली विषय वस्तु नहीं है बल्कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में व्यवहार के रूप में लाकर संस्कार तक परिवर्तित करने की प्रक्रिया है। उन्होंने सभी अधिकारी और कर्मियों से कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 के तहत संकल्प लेकर सभी लोग अपने कार्य स्थल अपने परिवार और अपने समाज में स्वच्छता के प्रति सचेत रहें और लोगों को संदेश देने का कार्य करें।
इस कार्यक्रम के तहत समाहरणालय परिसर में नमामि गंगे, लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन, स्वच्छता ही सेवा और स्वच्छ भारत मिशन का लोगो बनाया गया। साथ ही साथ परिसर में हजारों दिए जलाकर स्वच्छता का संदेश देने का कार्य किया गया। इस मौके पर प्रभारी पदाधिकारी,सामान्य शाखा, प्रभारी पदाधिकारी, विधि शाखा, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, प्रभारी पदाधिकारी,विकास शाखा सह नोडल पदाधिकारी जिला गंगा समिति, भोजपुर, डीआरडीए डायरेक्टर,भोजपुर, जिला गंगा परियोजना पदाधिकारी, जिला गंगा समिति भोजपुर,एवं कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।