Ara Harshita इमर्जिंग आर्टिस्ट ऑफ इंडिया कार्यक्रम में दी प्रस्तुति
बिहार:आरा। भारतीय अटल सेना कला साहित्य मंच द्वारा आयोजित इमर्जिंग आर्टिस्ट ऑफ इंडिया कार्यक्रम में आरा की हर्षिता विक्रम (Ara Harshita) ने कथक प्रस्तुत कर समां बांधा। इस अवसर पर अध्यक्ष हरी जी तिवारी ने कहा कि आरा की मिट्टी से सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रस्फुटन होने लगा है। हर्षिता का कथक नृत्य आरा की गरिमा को बढ़ा रहा है।
भारतीय अटल सेना कला साहित्य मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम का सुविख्यात भजन गायक अनूप जलोटा ने किया उद्घाटन
हर्षिता को अटल अचीवर अवार्ड से ऑनलाइन किया गया सम्मनित
वही सुविख्यात भजन गायक अनूप जलोटा ने अपनी शुभकामना संबोधन से इमर्जिंग आर्टिस्ट ऑफ इंडिया कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में हर्षिता (Ara Harshita) ने शिव वंदना, तीन ताल में उपज, ठाट, उठान, आमद, शिव परण, भवानी परण, तिहाई, लड़ी, गतभाव व ठुमरी “कोयलिया मत कर पुकार करेजवा में लागे कटार” पर भाव प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। हारमोनियम पर रौशन कुमार ने संगत कर रंग भरा। हर्षिता को अटल अचीवर अवार्ड से ऑनलाइन ही सम्मनित किया गया। गुरु बक्शी विकास ने कहा कि हर्षिता विक्रम कथक के क्षेत्र में उभरती कलाकार है, जिसमें बतौर गुरु मैनें आरा और कथक को आगे तक ले जाने की संभावनाएं देखी हैं।
आरा की हर्षिता विक्रम ने कथक प्रस्तुत कर समां बांधा
इस लाइव में हर्षिता विक्रम ने कहा कि गुरु बक्शी विकास की शिष्या होना मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात हैं। गुरु विकास जी हमेशा हम जैसी नवीन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हैं और कई प्रतिभाओं को तालीम देकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया हैं।
इस ऑनलाइन इवेंट में अरुण सहाय, कथक नृत्यांगना सोनम कुमारी, कथक गुरु अमित कुमार, मशहूर कथक नृत्यांगना आदित्या श्रीवास्तव, बबीता कुमारी, शास्त्रीय गायिका विदुषी बिमला देवी समेत कई संगीत प्रेमी व कलाकार शामील हुए।
Ara news कुख्यात प्रीतम यादव समेत 23 अपराधियों को नोटिस, हाजिर होने का आदेश
Bhojpur news राजद कार्यकर्ताओं की टिकट दावेदारी से वर्तमान विधायकों की स्थिति पर पड़ता असर
भोजपुर में संदेश थाना क्षेत्र के चिल्होस गांव में सरेराह गर्म पानी डाल कर शख्स की हत्या