Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा न्यूज़दु:साहस: शटर तोड़ एक ही रात मोबाइल और कपड़ा से नगदी समेत...

दु:साहस: शटर तोड़ एक ही रात मोबाइल और कपड़ा से नगदी समेत लाखों की चोरी

Ara Hot News: आरा एसपी और एएसपी आवास के समीप दो दुकानों का शटर उखाड़ चोर लाखों का सामान ले उड़े। चोरी की घटना एसपी कोठी के ठीक सामने मोबाइल दुकान और कुछ दूरी पर स्थित एएसपी आवास के समीप कपड़े की दुकान में हुई है।

  • हाइलाइट :-
    • एसपी और एएसपी आवास के समीप स्थित दुकानों में शनिवार की देर रात हुई चोरी की घटना
    • सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे दो मुंह बांधे बदमाश, चोरों की पहचान और धरपकड़ में जुटी पुलिस
    • कपड़ा दुकान का शटर तोड़ 12 हजार नगदी और हजारों के कपड़ों की चोरी
    • फोनेक्स से छह कीमती मोबाइल सेट, पांच स्मार्ट वॉच, पांच एयरबड, 12 नेकबैड व 11 हजार नगद ले भागे चोर

Ara Hot News आरा: शहर में चोरों शनिवार की रात जमकर उत्पात मचाया। एसपी और एएसपी आवास के समीप दो दुकानों का शटर उखाड़ चोर लाखों का सामान ले उड़े। चोरी की घटना एसपी कोठी के ठीक सामने मोबाइल दुकान और कुछ दूरी पर स्थित एएसपी आवास के समीप कपड़े की दुकान में हुई है। चोरी की घटना शहर के आनंद नगर न्यू शिवपुर निवासी अमित सिंह की मोबाइल दुकान और महाराणा प्रताप नगर के रहने वाले रितेश चौरसिया की कपड़ा दुकान में हुई है। रविवार की सुबह चोरी की दो घटना सामने आने से सनसनी मच गयी।

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अपने स्तर से छानबीन की। मौके पर एसपी प्रमोद कुमार यादव भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने नवादा पुलिस को चोरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। इस क्रम में पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। उसमें मोबाइल दुकान के समीप मुंह बांधे दो संदिग्धों को देखा गया है। उस आधार पर पुलिस चोरों की पहचान और धरपकड़ में जुट गयी है। पुलिस ने मौके से शटर तोड़ने में इस्तेमाल लोहे का एक रॉड भी बरामद किया है।

दुकानदार अमित सिंह ने बताया कि शनिवार की रात करीब आठ बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया था। उसी बीच चोरों ने उनकी दुकान को निशाना बना डाला । चोर लोहे के रॉड से शटर उखाड़ कर उनकी दुकान से छह कीमती मोबाइल, पांच स्मार्ट वॉच, पांच एयरबड, 12 नेकबैड और 11 हजार रुपए नगद ले भागे हैं। रविवार की सुबह उनके दोस्त द्वारा घटना की सूचना दी गयी।

सूचना मिलने पर वह दुकान पहुंचे, तो देखा कि एक साइड से शटर उखड़ा है। अंदर गये तो 11 हजार नगदी के अलावा 6 मोबाइल, पांच स्मार्ट वॉच, पांच एयरबड और 12 नेकबैड गायब थे। चोरी की दूसरी घटना कुछ दूरी पर स्थित एएसपी के आवास के समीप कपड़े की दुकान में हुई है। वहां भी शटर तोड़ दुकान से 12 हजार रुपए नकद और हजारों के कपड़ों की चोरी की गयी है

- Advertisment -

Most Popular