Sunday, May 11, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर में कला का महासंग्राम "आरा आइडल" का ऑडिशन शुरु

भोजपुर में कला का महासंग्राम “आरा आइडल” का ऑडिशन शुरु

Ara Idol audition starts: डॉ. वेद प्रकाश “सागर” ने बताया कि 30 अप्रैल को चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता 14 मई को फाइनल के दिन होगी। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल तक है।

Bihar/Ara: आरा शहर पकडी सर्किट हाउस रोड स्थित म्यूजिक एंड आर्ट प्वाइंट आरा के तत्वावधान में आयोजित आरा आइडल प्रतियोगिता (Ara Idol audition starts) का ऑडिशन 22 अप्रैल से शुरू होने को लेकर एक प्रेस वार्ता की गई। आयोजन सचिव डॉ. वेद प्रकाश “सागर” ने बताया कि 22 अप्रैल से शुरू होने वाले इस कला के महासंग्राम में गायन और नृत्य का ऑडिशन पहले होगा। दूसरा ऑडिशन 29 अप्रैल को म्यूजिक एंड आर्ट प्वाइंट के सभागार में होगा, जो बच्चे छूट गए है। वह 29 अप्रैल से पहले अपना रेजिस्ट्रेशन कराकर भाग ले सकते है।

youtube@KhabreApki
youtube@KhabreApki

डॉ. वेद प्रकाश “सागर” ने बताया कि 30 अप्रैल को चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता 14 मई को फाइनल के दिन होगी। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल तक है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

इस अवसर पर कार्यकारिणी के सदस्यों में अजय श्रीवास्तव, दीपक जैन, मंगल ओझा, राज किशोर पाठक, राकेश कुमार, मन्नू राज, गौरव विशाल सिंह, आयुष पटेल, आर.जे. अभिषेक, आर.जे. विकाश, शेषनाथ प्रसाद एवं ऋचा रॉय उपस्थित रहे और भी विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!