Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाआरा लोकसभा चुनाव को ले बिहिया में समीक्षा बैठक: DM ने दिए...

आरा लोकसभा चुनाव को ले बिहिया में समीक्षा बैठक: DM ने दिए कई निर्देश

आरा लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के बनाये गये विभिन्न कोषांगों व निर्वाचन से संबंधित विभिन्न कार्यों की डीएम महेंद्र कुमार ने बिहिया प्रखंड परिसर सभागार में आयोजित बैठक में समीक्षा की ।

Lok Sabha Elections-Ara: आरा लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के बनाये गये विभिन्न कोषांगों व निर्वाचन से संबंधित विभिन्न कार्यों की डीएम महेंद्र कुमार ने बिहिया प्रखंड परिसर सभागार में आयोजित बैठक में समीक्षा की ।

  • हाइलाइट :- Lok Sabha Elections-Ara
    • भोजपुर डीएम महेंद्र कुमार ने शाहपुर विधानसभा के बूथों पर सुविधाओं की जानकारी ली
    • कहा डराने-धमकाने और दहशत फैलाने वालों पर कड़ाई से कार्रवाई करें

आरा/बिहिया: भोजपुर के बिहिया प्रखंड परिसर सभागार में मंगलवार को आरा लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम महेंद्र कुमार ने बैठक की। बैठक में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के बनाये गये विभिन्न कोषांगों व निर्वाचन से संबंधित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों को कार्यों को ससमय पूरा करने को लेकर कई निर्देश दिये। बैठक में अति संवेदनशील बूथों को चिह्नित करने व डिस्पैच सेंटर से वैसे बूथों की दूरी, मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की जांच, बूथों की रूट मैपिंग, परिवहन व्यवस्था ( वाहन पड़ाव की सुविधा) अर्द्धसैनिक बल के लिए आवासन व पोलिंग पार्टी के ठहरने और रहने की व्यवस्था, बुजुर्ग, दिव्यांग आदि वोटरों के लिए सुविधा से जुड़े बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा कर समीक्षा की गई।

सेक्टर पदाधिकारी संबंधित बूथ के मतदाताओं में अपना मोबाइल नंबर वितरित करें

डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को कहा कि मतदान केन्द्र पर वहां के मतदाताओं को अपना मोबाइल नंबर वितरित करें ताकि संबंधित बूथ की जानकारी एवं मतदान प्रभावित करने वाले कारकों का पता समय रहते चल सके। वहीं 85 वर्ष की उम्र से ऊपर के मतदाता एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगों को मतदान के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जायेगा।

डीएम ने 323 बूथों पर सुविधाओं की जानकारी ली

डीएम ने क्षेत्र के 323 मतदान केंद्रों में पानी, बिजली, पहुंच पथ, फर्नीचर, रैंप, धूप के लिए शेड की व्यवस्था और शौचालय जैसी प्राथमिक सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली। साथ ही सभी अधिकारियों को एएमएफ यानी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था अनिवार्य रूप से मुकम्मल करने का निर्देश दिया। शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से समन्वय बनाकर पर्याप्त शौचालय, पेयजल, प्रकाश और सी की व्यवस्था करने की हिदायत दी गई। उन्होंने सहायक निर्वाची पदाधिकारी, गठित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी और बूथ स्तर के अधिकारियों और कर्मियों को निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये मैनुअल के अनुरूप ही कार्य करने का निर्देश दिया।

डराने-धमकाने और दहशत फैलाने वालों पर कड़ाई से कार्रवाई करें

इस दौरान डीएम ने क्षेत्र में शांति और विधि व्यवस्था पर चर्चा करते हुए एसडीएम संजीत कुमार और एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह से विस्तृत रूप से जानकारी ली। निरोधात्मक कार्रवाई के तहत सीआरपीसी की धारा 107 और 110 सीसीए के प्रस्ताव से संबंधित चर्चा करते हुए समीक्षा कर बूथों पर वोटरों को डराने-धमकाने और दहशत फैलाने वालों के संबंध में पूरी सूची का विश्लेषण करने के साथ कड़ाई से कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया।

मौके पर डीडीसी विक्रम विरकर, बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शनी, सीओ रचना कुमारी, बिहिया थानाध्यक्ष राजेश मालाकार, तीयर थानाध्यक्ष आशीष कुमार साह, करनामेपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत, शाहपुर अपर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी, दारोगा भरत यादव, विजय कुमार सिंह, श्वेता कुमारी, राजेश कुमार, हरिश्चन्द्र कुमार, राकेश कुमार, अंकित कुमार सहित अन्य थे।

- Advertisment -

Most Popular