Thursday, January 23, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानआरा एमएमपी के अफसरों व जवानों को मिलेगा शुद्ध व ठंडा पेयजल

आरा एमएमपी के अफसरों व जवानों को मिलेगा शुद्ध व ठंडा पेयजल

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दिया गया एमएमपी को वाटर कूलर

एमएमपी के करीब दो सौ अफसरों व जवानों को मिली सुविधा

आरा। अपने शौर्य व वीरता से देश भर में डंका बजाने वाले आरा एमएमपी के अफसरों व जवानों को अब अॉफिस में भी शुद्ध व ठंडा पानी मिल सकेगा। इसके लिये पंजाब नेशनल बैंक द्वारा एमएमपी को शुद्ध व ठंडा पानी हेतु वाटर कूलर भेंट किया गया है। शनिवार को पीएनबी के मंडल प्रमुख दीपक शर्मा द्वारा एमएमपी कमांडेंट सह भोजपुर एसपी सुशील कुमार को वाटर कूलर सौंपा गया। इस अवसर पर मंडल प्रमुख ने बैंक ने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुये वाटर कूलर दिया है। उन्होंने आरा एमएमपी के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुये जांबाजों की सराहना की। उन्होंने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय पुलिस के कामकाज की भी प्रशंसा की। एमएमपी कमांडेट ने वाटर कूलर भेंट किये जाने पर पीएनबी की प्रशंसा की और धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विजय कुमार, पीके वर्मा व मनोहर लाल सहित अन्य बैंक कर्मी मौजूद थे। वाटर कूलर मिलने से एमएमपी के करीब दो सौ अफसरों व जवानों को फायदा होगा और उन्हें अॉफिस में भी शुद्ध व शीतल पानी मिलेगा।

ओपी के पुलिस कर्मियों को दिये गये मास्क व साबुन सहित अन्य सामग्री

Republic Day
Republic Day
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular