Sunday, April 20, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरआरा-मोहनियां हाईवे पर बदमाशों ने हथियार दिखाकर छीने स्कूटी व रुपये

आरा-मोहनियां हाईवे पर बदमाशों ने हथियार दिखाकर छीने स्कूटी व रुपये

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कितापुर मिडिल स्कूल के समीप हुई घटना

Ara-Mohaniyan Highway – Robbery: आरा-मोहनियां हाईवे पर रविवार की देर रात जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कितापुर मिडिल स्कूल के समीप हथियार दिखाकर ज्वेलरी दुकानदार की स्कूटी व नगद रुपये लूटने का मामला सामने आया है।

  • हाइलाइट :-
    • जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कितापुर मिडिल स्कूल के समीप हुई घटना
    • 12 सौ रुपये, दुकान की चाबी व स्कूटी लेकर आरा की ओर भागे बदमाश

खबरे आपकी Ara-Mohaniyan Highway – Robbery जगदीशपुर/आरा: आरा-मोहनियां हाईवे पर रविवार की देर रात जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कितापुर मिडिल स्कूल के समीप हथियार दिखाकर ज्वेलरी दुकानदार की स्कूटी व नगद रुपये लूटने का मामला सामने आया है। इसे लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है।‌

Bharat sir
Bharat sir

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ज्वेलरी दुकानदार विजय कुमार उर्फ पप्पूजी आयर से अपनी दुकान बंद कर स्टाफ के साथ जा रहे थे कि कितापुर मिडिल स्कूल व स्टैंड के बीच ओवरटेक कर बदमाशों ने स्कूटी घेर ली और दहशत फैलाने के लिए एक राउंड फायरिंग की। फिर स्टाफ पर पिस्टल भिड़ा दिया। इस दौरान उनकी जेब से 12 सौ रुपये, दुकान की चाबी व स्कूटी लेकर आरा की ओर भाग गये। अंधेरा होने के कारण वे बदमाशों को पहचान नहीं पाये। पुलिस एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular