आरा के मौलाबाग (Ara Moulabagh) निवासी साहिल को अपराधियों ने मारी थी गोली
चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार ने ऑपरेशन कर निकाला बुलेट
आरा शहर के रेडक्रॉस भवन के समीप फायरिंग के दौरान गोली से जख्मी Ara Moulabagh युवक का ऑपरेशन कर बुलेट निकाला गया। सर्जन डॉ. अरुण कुमार ने सदर अस्पताल में ऑपरेशन कर जख्मी के शरीर से गोली का बुलेट निकाला।
सहयोगी के रूप में डॉ. नरेश प्रसाद एवं डॉ.आरएन यादव थे मौजूद
इस मौके पर सहयोगी के रुप में डॉ. नरेश प्रसाद एवं डाॅ.आरएन यादव मौजूद थे। वही डॉ.अरुण कुमार ने बताया कि जख्मी युवक का ऑपरेशन कर गोली का बुलेट निकाला गया। मरीज की स्थिति स्थिर है। लेकिन अभी उसे ऑब्जरवेशन में रखा गया है। एक बार और उसका एक्स-रे करवा कर देखा जाएगा। ऑपरेशन के दौरान सहयोगी के रुप में डॉ.नरेश प्रसाद एवं डॉ. आरएन यादव मौजूद रहे।
चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार ने ऑपरेशन कर निकाला बुलेट
आरा शहर के दक्षिणी रमना रोड की घटना
बता दे कि आज बुधवार की दोपहर आरा शहर के दक्षिणी रमना रोड स्थित रेडक्रॉस भवन के समीप हथियारबंद अपराधियों ने मौलाबाग (Ara Moulabagh) निवासी मो. असफाक सिद्विकी का 25 वर्षीय पुत्र साहिल सिद्विकी उर्फ गुलकी को गोली मार दी। जख्मी को दो गोली दाहिने चुतड में जबकि एक गोली जख्मी के दाहिने हाथ में केहुनी के उपर लगा था।
विधानसभा चुनाव के लिए दो माह के भीतर रिटायरमेंट की घोषणा,आखिर खबर सही साबित हुई