Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsबाइक व साइकिल के सीधी भिड़ंत में सैप जवान समेत तीन जख्मी

बाइक व साइकिल के सीधी भिड़ंत में सैप जवान समेत तीन जख्मी

Ara Nawada – बाइक व साइकिल के सीधी भिड़ंत में सैप जवान समेत तीन जख्मी

आरा शहर के (Ara Nawada) नवादा थाना क्षेत्र के पूर्वी गुमटी के समीप शनिवार की दोपहर बाइक व साइकिल के सीधी भिड़ंत में सैप जवान समेत तीन लोग जख्मी हो गए। तीनो का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। जानकारी के अनुसार जख्मियों में रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के बसुहारी गांव निवासी उदय प्रताप सिंह है। वह वर्तमान में संदेश थाना में सैप जवान के पद पर पदस्थापित हैं। फिलवक्त वह नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड में किराये का मकान लेकर रहते हैं। वही बाइक सवार दोनों जख्मी सहार थाना क्षेत्र के नोनऊर गांव निवासी नंदन कुमार एवं विष्णु कुमार हैं।

सभी जख्मियों का सदर अस्पताल में कराया गया इलाज

जख्मी सैफ जवान ने बताया कि वह बाजार से साइकिल से वापस अपने घर गोढना रोड जा रहा था। जबकि बाइक सवार नोनऊर गांव से आरा आ रहे थे। उसी दौरान Ara Nawada थाना पूर्वी गुमटी के समीप बाइक व साइकिल में सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे तीनों जख्मी हो गए। जिसके बाद उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।

बीएसएफ के दारोगा के घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी

भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने कोचिंग संचालक को मारी चार गोली, पटना रेफर

यहां इतना सन्नाटा क्यों है भाई..? पैराशूट उम्मीदवारों के खिलाफ शाहपुर भाजपा कार्यकर्ता पटना में डटें

बिहार में जमीन के म्यूटेशन में अब लगेगा दोगुना समय,बिहार सरकार ने भूमि दाखिल खारिज नियमावली में फिर किया बदलाव

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular