Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeस्वास्थ्यआरा में नवजात बच्ची को खुराक पीलाकर मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ

आरा में नवजात बच्ची को खुराक पीलाकर मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ

Ara News:मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान का भोजपुर सीएस ने किया शुभारंभ

खबरे आपकी बिहार:आरा शहर के मौलाबाग स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-93 पर सोमवार को मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ। इस दौरान सीएस डाॅ. रामप्रीत सिंह द्वारा नवजात बच्ची को खुराक पीलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ. संजय कुमार सिन्हा ने बताया की जिले मे मिशन इंद्रधनुष के तहत 452 विशेष टीकाकरण सत्र पर 0-5 आयु वर्ग के टीकाकरण से वंचित लगभग 5850 बच्चो एवं 1045 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण से आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Republic Day
Republic Day

Ara News:एनसीसी कैडेटो ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को किया जागरूक

Ara News

इस मौके पर एसएमओ डाॅ. आशीष कुमार, एसएमसी कुमुद मिश्रा, नोडल पदाधिकारी आरा शहरी, डाॅ. इरफान अहमद खान, एनसीसी 5 बिहार बटालियन के सूबेदार मनोज कुमार सिंह, हवलदार रंजन साव एवं मुक्ति नाथ तिवारी मौजुद रहें। इसके पहले मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के जागरुकता के लिए 5 बिहार बटालियन एनसीसी के कैडेटो द्वारा प्रभातफेरी रैली का आयोजन एसबी कॉलेज आरा से किया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

सीएस डाॅ. रामप्रीत सिंह द्वारा प्रभातफेरी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली मुफ्फसिल थाना होते हुए गैस गोदाम पकड़ी के रास्ते फिर वापस एसबी कॉलेज आरा के प्रांगण में आकर समाप्त हुई। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ. एसके सिन्हा, एसएमओ डाॅ. आशीष कुमार, एसएमसी कुमुद मिश्रा, डाॅ. ईरफान अहमद खान, 5 बिहार बटालियन के सूबेदार मनोज कुमार सिंह, हवलदार रंजन साव एवं मुक्ति नाथ तिवारी मौजुद रहे।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular