Sunday, April 27, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराफिटनेस को लेकर जागरूक हों युवा- सुदामा प्रसाद

फिटनेस को लेकर जागरूक हों युवा- सुदामा प्रसाद

Gym Town Ara: आरा शहर के पकड़ी चौक-गैस एजेंसी रोड में रविवार को “जिम टाउन” के नए परिसर का उद्घाटन किया गया।

  • हाइलाइट्स Gym Town Ara
    • नए कैंपस में शिफ्ट हुआ आरा का जिम टाउन उद्घाटन में पहुंचे कई डॉक्टर्स

आरा: शहर के पकड़ी चौक-गैस एजेंसी रोड में रविवार को “जिम टाउन” के नए परिसर का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन आरा सांसद सुदामा प्रसाद, आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, मेयर इंदु देवी, पद्मश्री भीम सिंह ‘भवेश’, जिम के डायरेक्टर डॉ. अभिनीत और डॉ. रिचा ने संयुक्त रूप से किया।

मौके पर सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में फिटनेस बहुत बड़ी समस्या है, खास करके युवाओं को फिट रहने की जरूरत है, ऐसे में शहर के लोगों के लिए ये जिम बहुत ही उपयोगी साबित होगा। विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 4 साल पहले यह जिम जब खुला था, उसे वक्त भी मैं उद्घाटन में आया था और आज अच्छा लग रहा है कि ये जिम अब नए और आधुनिक परिसर में नए सुविधाओं के साथ खुला है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

जिम की एमडी डॉ. रिचा ने बताया कि पिछले 4 साल से मेरा यह वेंचर फिटनेस के लिए लोगों को जागरुक कर रहा है। नए परिसर में और भी नई सुविधाओं को जोड़ा गया है। यहां आने वाले हर युवा को न केवल फिटनेस का फंडा बताया जाएगा, बल्कि महानगरों के जिम में मिलने वाली सुविधा अब इस जिम में मिलेगी। इसके लिए कई मशीनों को खासतौर पर बाहर से मंगवाया गया है।

मंच संचालन अमरेंद्र कुमार ने किया। उद्घाटन के मौके पर एडीजे सह बिहार न्यायिक सेवा के सचिव अजीत कुमार सिंह, पीरो के एएसपी कृष्ण कुमार सिंह, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. एसपी भगत, विश्वनाथ प्रसाद, डॉ. अभिषेक कुमार जयसवाल, डॉ. मनीष सिंह, डॉ. अनामिका सिंह, डॉ. एस.के. रुंगटा, डॉ. अनिल सिंह, डॉ. विजय गुप्ता, डॉ. संगीता गुप्ता, डॉ. विकास सिंह, डॉ. गुंजन सिंह, डॉ. अभिषेक रुंगटा, हाकिम प्रसाद, शत्रुघन प्रसाद, सत्य नारायण प्रसाद, सन्नी शाहाबादी, यशवंत नारायण, डॉ. मनिषा सिंह, डॉ. राखी अग्रवाल, डॉ. बाला जी श्रीवास्तव, अशोक शर्मा, रामनवमी शोभा यात्रा महोत्सव के संयोजक शंभू चौरसिया, प्रमोद सिंह, उमाशंकर सिंह उर्फ मिठाई लाल, जीतू चौरसिया, राजद जिलाध्यक्ष बीरबल यादव, मुकेश यादव, अमित केसरी समेत कई बुद्धिजीवी थे।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular