Ara Physiohil: आरा शहर के मानसरोवर कॉलोनी (डॉ. केबी सहाय की गली में) शनिवार को फिजियोहिल (एडवांस फिजियोथैरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर) के द्वितीय ब्रांच का शुभारंभ हुआ।
- हाइलाइट :-
खबरे आपकी
- उद्घाटन फिजियोथेरापिस्ट डॉ. दिव्य प्रकाश ने किया
- कहा मरीजों को फिजियोथेरापी एवं चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा
Ara Physiohil आरा। शहर के मानसरोवर कॉलोनी (डॉ. केबी सहाय की गली में) शनिवार को फिजियोहिल (एडवांस फिजियोथैरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर) के द्वितीय ब्रांच का शुभारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन संस्थापक सह फिजियोथेरापिस्ट डॉ. दिव्य प्रकाश ने किया।
फिजियोथेरापिस्ट डॉ. दिव्य प्रकाश ने बताया की पूर्व में शहर के विष्णु नगर में फिजियोहिल की प्रथम शाखा संचालित है। डॉ. केबी सहाय के गली में फिजियोहिल की यह दूसरी शाखा है। इस सेंटर में गर्दन दर्द, सर्वाइकल, सिर में दर्द, चक्कर आना, दोनों बाजुओं में झनझनाहट और कमजोरी रहने वाले मरीजों को फिजियोथेरापी एवं चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा।
इसके अलावे पीठ और कमर में दर्द या सियाटीका, दोनों पैरों में झनझनाहट एवं नस का दबना, डिस्क प्रोलेप्स, स्टेनोसिस, डिस्क डिजनरेशन, लंबर स्पोंडिलोसिस के मरीजो की भी जांच कर समुचित इलाज किया जाएगा।
इसके अलावे कूल्हे और पैरों में दर्द, ओस्टियोआर्थराइटिस या घुटने में दर्द और जकड़न, एड़ी में दर्द, नसों से जुड़ी समस्याएं, ब्रेन स्ट्रोक, लकवा, पैरालिसिस, मुंह का लकवा, पार्किंसन, सेरेब्रल पाल्सी, बेल्स पाल्सी, फेशियल पाल्सी, फ्रैक्चर, प्लास्टर के बाद जोड़ों में एवं अकड़न, खेल संबंधित जोड़ों व मांसपेशियों में दर्द, शिन पेन, लिगामेंट इंजरी, फ्लैट फुट एवं लिगामेंट और घुटने के ऑपरेशन के बाद की फिजियोथेरेपी के बारे में जानकारी दी जाएगी।
इस मौके पर विनय कुमार सिंह, सत्य प्रकाश, आदित्य, सोनू, अशोक कुमार सिंह, खुशबू, दक्ष, अनिल, बब्लू, रेशमा, आभा आदि मौजूद थी।
पढ़ें :- स्वास्थ्य की ताजा खबर, Health के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi