Ara Registry Office -आरा रजिस्ट्री ऑफिस की सोमवार की दोपहर की घटना
Ara Registry Office आरा शहर के रजिस्ट्री ऑफिस में एक शख्स के एक लाख बीस हजार रुपये उचक्कों ने उड़ा लिये। वह शख्स चालान कटाने रजिस्ट्री ऑफिस आया था। घटना सोमवार की दोपहर की है। पीड़ित व्यक्ति जिले के अजिमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव निवासी नंद कुमार यादव है।
Ara-Registry-office
उचक्कों की पहचान के लिये सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
बताया जाता है कि वह जमीन रजिस्ट्री कराने को लेकर चालान का पैसा जमा करने भूमि निबंधन कार्यालय आये थे। उनकी जेब में एक लाख बीस हजार रुपये जेब मे रखे थे। इसी दौरान अज्ञात ने पैसा उड़ा लिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस उचक्कों की पहचान करने के लिये सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
संगीतकार अरूण सहाय ने कहा कि आरा में सदैव गुणी कलाकारों का स्वागत हुआ
टाउन थाना क्षेत्र के मोती टोला में गुरुवार की रात मारी गयी थी गोली
आरा शहर के बिचली रोड स्थित एक मार्केट में चल रहा था अवैध रेलवे ई-टिकट का धंधा
भोजपुर में फिर 39 दागियों की जिलाबदर की तैयारी, भेजी गयी नोटिस