बिहिया नगर के आदर्श विहार कॉलोनी में मंगलवार की देर शाम घटी घटना
व्यवसायियों में शोक की लहर, बुधवार को अपनी-अपनी दुकाने बंद रखी
पब्लिक से बदसलूकी में प्रभारी थाना इंचार्ज सहित तीन अफसरों पर गाज
आरा। भोजपुर जिले के बिहिया नगर के आदर्श विहार कॉलोनी में बिजली करंट की चपेट में आने से 30 वर्षीय स्वर्ण व्यवसायी की मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार मृतक आरा शहर के शिवगंज निवासी भुनेश्वर प्रसाद का पुत्र निक्की कुमार है। घटना मंगलवार की देर शाम घटी।
मृतक का बिहिया के सोनार पट्टी मुहल्ला में सोना-चांदी की दुकान है। वह बिहिया में हीं किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था। दो दिन पहले अपनी पत्नी को डुमरांव स्थित ससुराल छोड़ आया था। घटना के समय वह घर में अकेला था। व्यवसायी की मौत पर सोनार पट्टी मुहल्ले में शोक की लहर दौड़ गयी।सभी ने बुधवार को अपनी दुकानें बंद रखी तथा शोक सभा का आयोजन कर मृतक को श्रंद्वाजलि दी गयी।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कौशिक दुलारपुर एवं रतन दुलारपुर के बीच निर्माणाधीन फोरलेन पर घटी घटना
बताया जाता है कि अनुसार व्यवसायी अपने कमरे का दरवाजा बंद कर सामान को एक जगह रख रहा था। इसी दौरान वह बिजली करंट की चपेट में आ गया। जब कुछ देर बाद स्थानीय लोगो को जानकारी होने पर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जय गया जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।
और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज
पब्लिक से बदसलूकी में प्रभारी थाना इंचार्ज सहित तीन अफसरों पर गाज