Ara Sadar Hospital: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सदर अस्पताल परिसर में नेशनल लेवल पर बने न्यू मॉडल बिल्डिंग में शुकवार ओपीडी के सभी विभाग को पूर्ण रूप से शिफ्ट कर दिया गया।
- Ara Sadar Hospital हाइलाइट :-
खबरे आपकी
- मरीजों व उनके परिजन अस्पताल के डॉक्टर के प्रति करें शांतिपूर्ण व्यवहार
- जनता से मॉडल बिल्डिंग को साफ व सुरक्षित रखने की अपील
आरा: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सदर अस्पताल (Ara Sadar Hospital) परिसर में नेशनल लेवल पर बने न्यू मॉडल बिल्डिंग में शुकवार ओपीडी के सभी विभाग को पूर्ण रूप से शिफ्ट कर दिया गया। न्यू मॉडल बिल्डिंग में ओपीडी शिफ्ट होने से मरीज, उनके परिजन इलाज कराने एवं चिकित्सकों को भी इलाज करने में काफी सुविधा हो रही है। सुबह से ही न्यू मॉडल बिल्डिंग के ओपीडी के सभी विभागों में इलाज करने को लेकर लोगों की लंबी कतारें लगी रही। सदर अस्पताल के सभी डॉक्टर भी मरीजो का इलाज करते नजर आए। बता दे की कुछ माह पूर्व सूबे के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा इस न्यू मॉडल बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया था। लेकिन कुछ कार्य अधूरा रहने एवं तकनीकी सुविधाओ की कमी होने के कारण ओपीडी विभाग को शिफ्ट नहीं किया जा सका था। लेकिन सभी अधूरे कार्य व तकनीकी सुविधा पूरा होने के बाद शुक्रवार को ओपीडी विभाग को इसमें शिफ्ट कर दिया गया है।
पढ़ें :- आरा के मॉडल सदर अस्पताल: 500 बेड वाले प्रथम यूनिट का उद्घाटन
न्यू भवन आपका घरोहर है इसे सुरक्षित रखे-डाॅ. विकास
सर्जरी विभाग के चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने आरा वासियों को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि सरकार द्वारा हमें और यहां के जनता को बहुत बड़ा उपहार मिला है। यह न्यू मॉडल भवन बहुत ही साफ-सुथरा, सुंदर और सभी तकनीकी सुविधाओं से भरा है। आरा से लोगो दो ही चीज की अपील करना चाहते हैं। जो लोग पान-गुटखा खाते है। उनसे मैं यही कहना चाहता हूं कि यह धरोहर आपका ही है और आप पान-गुटखा खाकर इधर-उधर नही थूके। इस उपहार को साफ और सुरक्षित रखने में सहयोग करें। साथ ही उन्होंने कहां की कोई भी चिकित्सक यह नहीं चाहता है कि किसी प्रकार की कोई कैजुअल्टी हो। लेकिन अगर किसी कारण कैजुअल्टी हो भी जाती है। आप लोगो से कहना है कि जो तोड़फोड़ की घटनाएं होती है, उन्हें नही किया जाए। क्योंकि सरकार इस प्रकार का उपहार हमें एक ही बार देती है, बार-बार नहीं देती।
न्यू मॉडल बिल्डिंग में नेशनल लेवल की है सुविधा डॉ. प्रभात प्रकाश
इधर, मेडिसिन विभाग के चिकित्सक डॉ.प्रभात प्रकाश ने भी महाशिवरात्रि की शुभकामना देते हुए कहा कि हमें एक अच्छा उपहार और धरोहर मिला है, लेकिन मुझे यहां कुछ जगह की कमी लग रही है। आज महाशिवरात्रि है। जिसके कारण भीड़ की कमी है। इसका असल नतीजा कल या परसों मिल पाएगा कि हमलोग कितना सक्षम है। फिलहाल सभी चिकित्सक यहां मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि न्यू मॉडल बिल्डिंग की खूबसुरती और सुविधा नेशनल लेवल का है। साथी उन्होंने बताया कि कोई चिकित्सक यह नहीं चाहता है कि किसी भी व्यक्ति के किसी भी मरीज को वह मार दे और यहां से रेफर कर दे। लेकिन जब मरीज की स्थिति काफी क्रिटिकल होती है तभी उन्हें रेफर करना पड़ता है। यह आपका ही संपत्ति और धरोहर है। इसकी सुरक्षा आपको ही करनी है। साथी उन्होंने मीडिया बंधुओ से भी अपील की की जो लोग इधर-उधर पान और गुटखा खाकर थूकते है उनका आप वीडियो बनाएं और उन्हें मना करें। क्योंकि ऐसा करने पर भी पांच सौ रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
मरीज को मिलेगी बेहतरीन सुविधा डॉ. प्रतीक
डेंटल चिकित्सक डॉक्टर प्रतीक ने महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि इस भोजपुर के ऐतिहासिक धरती पर जो पुराना ऐतिहासिक धरोहर अस्पताल था। उसकी जगह आज न्यू मॉडल अस्पताल भोजपुर के लोगो को मिला है। उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवा के कारण कुछ माह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री द्वारा इस बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया था। लेकिन आज पूर्ण रूप से ओपीडी विभाग को यहां शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो अभी हमारे साथी चिकित्सकों ने मरीज एवं उनके परिजनों से अपील की है कि यह जो राष्ट्रीय स्तर का अस्पताल बना है। यह आपका ही संपत्ति है। चिकित्सक के प्रति एक शांतिपूर्ण व्यवहार रखे और धैयपूर्वक इलाज कराने आए। इस धरोहर को अपनी संपत्ति समझकर इसका नुकसान होने से बचाए।