Sadar Hospital – X-ray: आरा सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग में गुरुवार की दोपहर उपाधीक्षक कार्यालय कर्मी व एक्स-रे रूम के स्वास्थ्यकर्मी बीच एक्स-रे करने को लेकर जमकर मारपीट हुई।
- हाइलाइट्स: Sadar Hospital – X-ray
- शहर के सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग में गुरुवार की दोपहर घटी घटना
आरा: आरा सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग में गुरुवार की दोपहर उपाधीक्षक कार्यालय कर्मी व एक्स-रे रूम के स्वास्थ्यकर्मी बीच एक्स-रे करने को लेकर जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि एक्स-रे रूम में उपाधीक्षक कार्यालय के कर्मी व एक्स-रे विभाग के स्वास्थ्य कर्मी के बीच पहले तू-तू-मैं-मैं हुई। उसके बाद दोनों आपस में भिड़ गए।
पहले एक्स-रे रूम में एवं ओपीडी भवन के रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास भी मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक्स-रे मशीन को पटक दिया गय। वही घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की शाम उपाधीक्षक कार्यालय के क्लर्क सत्य प्रकाश अपने करीबी का एक्स-रे कराने के लिए ओपीडी विभाग के एक्स-रे रूम में गए थे। तभी वहां पर एक्स-रे का कार्य कर रहे कर्मचारी द्वारा उन्हें कुछ देर ठहरने को कहा गया। इसी बात को लेकर उन लोगों के बीच कहासुनी व हाथापाई भी हुई। हालांकि बुधवार की शाम बात खत्म हो गई थी।
गुरुवार की दोपहर उपाधीक्षक कार्यालय के क्लर्क सत्य प्रकाश अपने अन्य सहकर्मियों के साथ एक्स-रे रूम में गए। तभी वहां मौजूद कर्मियों से दोबारा बकझक हुई और उसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट की। वही इस मामले में क्लर्क सत्य प्रकाश के द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में लिखित आवेदन भी दिया गया है।
इधर, इस मामले में सिविल सर्जन डॉ.शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मैं फिल्ड में था और अभी ऑफिस आया हूं। इस बीच मुझे कुछ मीडिया बंधुओ एवं उपाधीक्षक के द्वारा दूरभाष पर इस घटना की जानकारी दी गई कि हमारे कार्यालय में जो कर्मचारी हैं और जो हमारे एक्स-रे विभाग के कर्मी है। वे लोग किसी मुद्दे को लेकर आपस मे भिड़ गए है। उन्होंने बताया कि हमारे स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा आवेदन भी प्राप्त हुआ है।
इसके अलावे उन्होंने मुझे कल पर्सनली भी इस मामले की जानकारी दी थी और यह कल की बात है आज भी वे लोग आपस में भिड़ गए है। इसकी जानकारी हमें बाहर से मिली है। कल भी वे लोग आपस में उलझे थे। जिसकी जानकारी हमारे स्वास्थ्य कर्मी द्वारा मौखिक रूप से दिया गया था और आज लिखित रूप से दिया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि इस मामले पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई होगी और इस मामले में जो जरूरी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।