Ara Sadar PHC: एसीएमओ डॉ. के.एन.सिन्हा ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आरा एवं उदवंतनगर का परिवार कल्याण कार्यक्रम हेतु औचक निरीक्षण किया।
- हाइलाइट : Ara Sadar PHC
- दो आयुष चिकित्सा पदाधिकारी ही कार्य करते दिखे
- उदवंतनगर पीएचसी में ड्यूटी करते दिखे चिकित्सक
आरा: एसीएमओ डॉ. के.एन.सिन्हा ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आरा एवं उदवंतनगर का परिवार कल्याण कार्यक्रम हेतु औचक निरीक्षण किया। आरा में निरीक्षण के दौरान कोई चिकित्सा पदाधिकारी ड्यूटी में नहीं मिले, सिर्फ दो आयुष चिकित्सा पदाधिकारी कार्य करते मिले। ज्ञात हुआ कि आरा में 11 जुलाई को कोई स्वास्थ्य मेला नहीं लगा था। डॉ. सिन्हा ने किसी भी दिन बीडीओ तथा सीओ उनके कर्मचारी तथा पंचायत समिति के लोगों के साथ एक मेले का आयोजन करने को कहा, जिसमें सभी लोगों को जागरूक किया जाए तथा क्षेत्र की सभी आशा और एएनएम, योग्य दंपति की सूची बना लें। सभी को कुछ न कुछ स्थायी या अस्थायी परिवार कल्याण विधि का प्रयोग करने के लिए जरूर सहमत करें। अपना पिछला रिकॉर्ड सुधारने के कई निर्देश दिए गए।
इसके बाद डॉ. सिन्हा उदवंतनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे ।जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. अभिषेक एवं डॉ. चेतना ड्यूटी करती हुई पाई गई, उन्होंने चिकित्सकों और कर्मचारी की उपस्तिथि पंजी को देखा। सभी कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि द्वार पर ही टेबल पर परिवार कल्याण विधि की कई तरह की सामग्रियां पर रखी थी और आने-जाने वाले लोगों को परिवार कल्याण विधि की जानकारी दी जा रही थी।
एसीएमओ डॉ. सिन्हा ने कहा कि आप सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी समय से रहेंगे। तभी तो कोई कार्य होगा खासकर परिवार कल्याण की उपलब्धि अच्छी होगी। उदवंतनगर में भी बीडीओ व सीओ की अनुपस्थिति के कारण परिवार कल्याण मेला नहीं लगा। मेला बाद में लगाया जाएगा। एसीएमओ ने प्रभारी को निर्देश दिया जल्द मेले का आयोजन करें और रोज-रोज लोगों को अवगत करा अधिक से अधिक परिवार नियोजन की उपलब्धि को हासिल करें। निरीक्षण के समय एसीएमओ के साथ थे। निरीक्षण के दौरान सुधीर कुमार सिंह, पंकज कुमार यादव और सोनेलाल मौजूद थे।