Ara station के प्लेटफार्म नंबर एक पर गुरुवार की सुबह घटी घटना
खबरे आपकी आरा। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा स्टेशन (Ara station) के प्लेटफार्म नंबर एक पर गुरुवार की सुबह ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे आरा रेल पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुये पटना रेफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह जब युवक ट्रेन पर चढ़ रहा था। उसी दरमियान वह ट्रेन से गिर पड़ा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया, उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है। हादसे में जख्मी युवक का बायां हाथ फ्रैक्चर कर गया एवं सर पर काफी गंभीर चोटें आई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक अज्ञात युवक कहां का रहने वाला है। इसकी पहचान नहीं हो पाई है।
Youth injured after falling from train at Ara station, Patna Refer
भोजपुर से बड़ी खबर: तरारी के पूर्व विधायक से मांगी 50 लाख की रंगदारी
deadly bridge in Bihiya – अंग्रेजों के जमाने का गारा-चूना से बना पुराने पुल के पायों पर