Kamakhya Express train Ara : आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बुधवार की दोपहर कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर अररिया निवासी एक युवक की मौत हो गई।
- हाइलाइट : Kamakhya Express train Ara
- भोजपुर में कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर अररिया के युवक की मौत
आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बुधवार की दोपहर कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर अररिया निवासी एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक अररिया जिला के कुर्साकंटा थाना क्षेत्र के मरतीपुर गांव वार्ड नंबर 7 निवासी कृपानंद मंडल का 20 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार है।
इधर, मृतक के ममेरे भाई राकेश कुमार ने बताया कि वह,उसका ममेरा भाई कृष्णा कुमार एवं एक अन्य दोस्त कामाख्या एक्सप्रेस से अररिया स्टेशन से ट्रेन पर सवार होकर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जा रहे थे। वहां से सभी हरियाणा के दादरी भिवानी स्थित कंपनी में काम करने जाने वाले थे।
बताया की यात्रा के क्रम में उनकी ट्रेन आरा स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर दो पर रुकी ,तो वह पानी लेने के लिए नीचे उतर गया। इसी बीच ट्रेन खुल गई। जब वह दौड़कर ट्रेन पर चढ़ रहा था। उसी दौरान वह असंतुलित होकर ट्रेन से नीचे गिर पड़ा। जिससे उसकी मौत हो गई।