Thursday, March 23, 2023
No menu items!
HomeUncategorizedआरा के व्यवसायियों ने 500 जरुरतमंदो को प्रदान की राहत सामग्री

आरा के व्यवसायियों ने 500 जरुरतमंदो को प्रदान की राहत सामग्री

शहर से सटे गांधी कुष्ठ आश्रम, जमीरा में डेढ़ किलोमीटर पैदल जा कर दी राहत सामग्री

लक्षणपुर महादलित बस्ती एवं धनुपरा बिन टोली में भी राहत सामग्री का हुआ वितरण
सदर एसडीओ अरुण प्रकाश ने राहत सामग्री के लिए व्यवसायियों को प्रदान की 10 हजार राशि

आरा (संवाददाता मो. वसीम)। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के बीच आरा शहर के व्यवसायी जरूरतमंदों को राहत सामग्री प्रदान करने में दूसरे दिन भी जुटे रहे। भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव आदित्य विजय जैन एवं व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने बताया कि व्यवसायियों ने शनिवार को शहर से सटे जमीरा स्थित गांधी कुष्ठ आश्रम में डेढ़ किलोमीटर पैदल जाकर जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री प्रदान की।

Aras businessmen provided relief material to the needy
Aras businessmen provided relief material to the needy

इस दौरान कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोग काफी खुश दिखे। इसके अलावा लक्ष्मपुर महादलित बस्ती, धनुपरा महादलित बस्ती एवं बिन टोली में भी जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री प्रदान की गई। प्रेम पंकज उर्फ ललन ने बताया कि शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में बहुत कम लोगों का ध्यान जाता था। इसलिए आज उन इलाकों में जाकर राहत सामग्री प्रदान की गई। गांधी कुष्ठ आश्रम में जाने के लिए डेढ़ किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। इस दौरान वहां पर रह रहे लोग काफी खुश दिखे।

आदित्य विजय जैन ने बताया कि राहत सामग्री के लिए आरा सदर एसडीओ अरुण प्रकाश द्वारा 10 हजार की सहायता राशि व्यवसायियों को प्रदान किया। एसडीओ के द्वारा दी गई राशि से 25 पैकेट तैयार होगा। जो गरीब व जरूरतमंद लोगों को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राहत सामग्री वितरण का कार्य आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने व्यवसायियों तथा समाज के अन्य वर्गों के लोगों से भी इस मुहिम में जुड़ने की अपील की। सामग्री वितरण में शहर के व्यवसायी प्रिन्स सिंह, सतीश कुमार सिंह, रतन प्रताप, आलोक अंजन, राजीव रंजन, प्रदीप बदलानी, संजीव पांडेय, हर्षित विजय जैन, अरिहंत जैन, अक्षत जालान, प्रदीप नारायण, आदेश, सिद्ध विजय, सरोज सिंह, टुनटुन, मेजर राणा प्रताप सिंह, सर्वेश कुमार, राकेश पाठक आदि कई थे।

Aras businessmen provided relief material to the needy
सामग्री वितरण मेंआरा  शहर के व्यवसायी
- Advertisment -
Ravi Yadav
Ravi Yadav
khabreapki
खबरे आपकी

Most Popular