Youth shot in Bhojpur:अहले सुबह संदेश पेट्रोल पंप के समीप लूट के दौरान युवक को मारी गोली
जख्मी युवक का आरा शहर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
खबरे आपकी बिहार/आरा: भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के संदेश पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की अहले सुबह लूट का विरोध करने पर हथियारबंद अपराधियों ने मुजफ्फरपुर निवासी एक ट्रक खलासी को गोली मार दी। गोली उसके दाहिने पैर में जांघ में लगी है। उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।
Youth shot in Bhojpur:जख्मी युवक मुजफ्फरपुर जिला निवासी गुड्डू कुमार
जानकारी के अनुसार जख्मी युवक मुजफ्फरपुर जिला के मनियारी थाना क्षेत्र के पकाही ब्लॉक कुढ़नी गांव निवासी शोभित महतो का 22 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार है। वह पेशे से ट्रक खलासी है। इधर, गुड्डू कुमार ने खबरे आपकी को बताया कि वह अरवल जिला में ट्रक पर बालू लोड करने आया था। जब वह बालू लोड कर वापस मुजफ्फरपुर लौट रहा था। इसी बीच संदेश पेट्रोल पंप के समीप ट्रक ड्राइवर ने कहा कि नीचे उतर के देखो गाड़ी की लाइन लगी है या नहीं। जिसके बाद वह ट्रक से नीचे उतर कर गाड़ी की लाइन देखने चला गया।
जख्मी युवक ने बतलाया की गाड़ी की लाइन देखने के उपरांत जब वह लघुशंका कर वापस लौट रहा था। इसी बीच चार हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके और इसके पहले की वह कुछ समझ पाता उन्होंने उसकी लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी तथा उसके पॉकेट में रहे तीन हजार रुपये और मोबाइल छिन लीया।
जख्मी युवक के अनुसार जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त अपराधियों ने उसे गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और उसे इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल भेज दिया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।
डाक्टर विकास ने ऑपरेशन कर निकाला गोली का बुलेट
चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने उसका ऑपरेशन कर गोली का बुलेट निकाल लिया। उन्होंने बताया कि गोली उसके थाई में फंसी हुई थी। ऑपरेशन कर निकाल दिया गया। ब्लीडिंग रुक गया है। मरीज की हालत स्थिर है।