Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरचर्चित मुखिया कामता यादव पर हथियारबंद लोगों ने किया हमला:छ घायल

चर्चित मुखिया कामता यादव पर हथियारबंद लोगों ने किया हमला:छ घायल

कोरोना वायरस से निपटने को लेकर बैठक कर रहे थे मुखिया

बिहार आरा/बिहिया : शराब बेचने का विरोध करने से गुस्साए नामजद लोगो ने मुखिया उनके भाई समेत छः लोगो को पीटकर जख्मी कर दिया।घटना बिहिया थाना क्षेत्र के घाघा गांव में बुधवार की देर शाम घटी।घटना में जख्मी घाघा पंचायत के मुखिया कामता यादव उनके भाई राजेन्द्र यादव का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिहिया में कराया गया जबकि अन्य जख्मियों का इलाज निजी क्लीनिक में कराया गया।

Kamta yadav
Kamta yadav

आरा शहर में लाॅक डाउन की खुलेआम उड रही धज्जियां

घटना को लेकर मुखिया के भाई द्वारा उदवन्तनगर थाना के नवादा बेन गांव निवासी पांच नामजद व दस अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। प्राथमिकी के अनुसार कहा गया है कि मुखिया पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ कोरोना वायरस से निपटने को लेकर बैठक कर रहे थे इस दौरान भाई घर से बैठक स्थल पर जब चाय लेकर आ रहे थे तो रास्ते में नामजद व अज्ञात लोगों ने शराब के नशे में उनके साथ मारपीट की हल्ला होने पर जब वे और उनके साथ अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो हथियार से लैस लोगों ने उन पर तथा साथ के अन्य लोगों पर भी हमला कर दिया और पीटकर जख्मी कर दिया।

Republic Day
Republic Day

कोलकाता से ट्रक में सवार होकर छपरा जा रहे 60 लोगो को उतारा गया

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular