Jagdev Nagar: आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मोहल्ला गली नंबर-1 में शनिवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने एक छात्र को गोली मार दी।
- हाइलाइट्स: Jagdev Nagar
- जख्मी छात्र का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
- पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी
- नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मोहल्ला गली नंबर-1 में शनिवार की सुबह घटी घटना
आरा: शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मोहल्ला गली नंबर-1 में शनिवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने एक छात्र को गोली मार दी। उसे दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है, जो आर-पार हो गई है। उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।
सूचना मिलते ही नवादा थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और जख्मी से मिलकर घटना की जानकारी ली। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार जख्मी छात्र चरपोखरी थाना क्षेत्र के कुम्हैला गांव निवासी सुनील कुमार का 19 वर्षीय पुत्र शिखर यादव है। वह बीए पार्ट वन का छात्र है। इधर, पुलिस का कहना है की छात्र को एक्सीडेंटल गोली लगी है।